Manufacturing Process_Introduction to Manufacturing Process in hindi_Manufacturing Process-an overview


What is a Manufacturing:

Manufacturing is the process of Transforming a raw materials in to ready goods, with the help of machinery. 

Introduction to Manufacturing Process in hindi | Manufacturing Process - an overview [Part-1] हिंदी में



Manufacturing  Words हमारा लैटिन words से लिया गया है जिसका अर्थ होता है Manu factus.

Manu factus का अर्थ होता है कि जो भी materials को हम इंडस्ट्री के अंदर हाथों से बनाते है उसे हम manu factus कहते है।

Manufacturing:

Manufacturing Process में हम क्या करते है कि जैसे हम  किसी रॉ materials को लेकर उसे Machining के through उसे किसी Products के अंदर Change कर देते है जो हमारे use में आसानी से आ जाये उसे हम Manufacturing Process कहते है।

जब भी हम किसी Raw Materials को किसी Products में Convert करते है तो उसे हम Manufacturing Process कहते है।

High Carbon Steel & Plain Carbon Steel (in Hindi )

  • Manufacturing के अलावा भी ऐसी बहोत सारे और भी Artical है जिसे हम यहाँ समय-समय पर पब्लिश किया करते है, जैसा कि आप अभी ठीक ऊपर और नीचे देख रहे होंगे, अगर आप High कार्बन स्टील के बारे में बारीकी से जानना चाहते है तो आप रीड कर सकते है।
  • मशीन के बारे और भी जानना चाहते है कि ये कैसे काम करती है, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है तो नीचे वाले Artical पर जाकर आप पड़ सकते है।

What is Machine Learning in Hindi or How Machine Learning works


Manufacturing Process के Through हम किसी भी मैटेरियल्स के Parts को बड़े ही आसानी से बना सकते है।

For Example:-


(1) Crank Shoft.

(2) Gear.

(3) Connecting Rod.

(4) Gear Box.

(5) Engine.

(6) fander.

(7) bumper. etc.

जैसी आप की Requrements वैसा आप का Products Manufactur होगा, According To Requrements.

अगर हम Manufacturing Process के थोड़ा और अंदर जाये तो हम इसके अंदर Welding, Forming, Forging, finishing इत्तेयादी Work बड़े ही आसानी से कर सकते है।


What is a Manufacturing Process in Hindi

इसमे हम आप को manufacturing Process के बारे में बतायेगे की इसका इस्तेमाल और use कैसे और कहा किया जाता है।

Manufacturing:

इसका मतलब होता है किसी भी रॉ मटेरियल को अपने हिसाब से किसी भी शेप एंड साइज में कन्वर्ट कर देना अपने जरूरत के हिसाब से जैसा आप चाहे वैसा तो उसे Manufacturing कहते है।

इसका सबसे सीधा और सिम्पल उदाहरण देते हुए हम आप को ये बताते है कि जैसे कोई Mechanical Engineer है तो उसकी कोई फैक्ट्री है और जब फैक्ट्री होगी तो उसके अंदर मशीन भी होगी और वो जितनी भी मशीन होगी तो उसपर काम होगा।


हम बात यहाँ पे ये करने वाले है कि जो भी काम मशीन पर करने से पहले जो हमारा प्रोडक्ट होगा वो रॉ मटेरियल होगा पर उस मशीन पर बनाने के बाद जब उसी प्रोडक्ट को अपने इस्तेमाल में ला सके तो उसे Manufacturing कहते है।

जबकि जो हमारी मशीन होगी वो केवल एक मटेरियल की नही बनी होगी जो उसके पार्ट्स उस मशीन में लगे होंगे वो अलग-अलग मटेरियल की बनी होगी।

For Example:


>> Stainless Steel

>> Alloy

>> Carbon Steel

>> Mild Steel etc

ऐसी ही कई सारे मटेरियल इस्तेमाल किये जाते है जो और भी कई तरह के मटेरियल हो सकते है।


Manufacturing परपज़:

अब जाहिर सी बात है जब भी किसी भी मटेरियल को हम बनायेगे तो उसको देखने या सजाने के लिए तो नही रखेगे उसको मार्किट में लेजाकर उनको उनके हिसाब से बेच देगे और इसी को हम Manufacturing परपज़ बोलते है।

Manufacturing करने से पहले जिस किसी मटेरियल को हम बना रहE होते है उसे कम से कम पैसे में बना कर ऊंचे से ऊंचे दामो में बेच देते है तभी तो हमारा फायदा होगा नही तो फिर किस लिए हम किसी मटेरियल पर पैसा और समय बर्बाद करेंगे।

अगर आप किसी भी मटेरियल को अच्छा और सस्ता बनाना चाहते है तो उसके लिए कुछ Importent रूल्स होते है जिसे आप को फॉलो करना पड़ेगा तब जाकर आप कुछ कर सकते है।

>> Product Design and Development

>> Material Selection

>> Process Planing

>> Inventory Control

>> Quality Assurance

>> Marketing etc


Manufacturing Classification

Manufacturing का Classification वैसे तो बहोत बड़ा होता है पर कुछ जो बहोत इम्पोर्टेन्ट है उसी पर discussion करने वाले है।

1• plasticity or Deformability: 

plasticity or Deformability उस चीज को बोलते है जब हम किसी मटेरियल के पार्ट को उसको हैमर के जरिये, प्रेस मशीन के जरिये, other machining process के जरिये उसको अपने जरूरत के हिसाब में कन्वर्ट कर देते है तो उसे plasticity or Deformability कहलाता है।

Manufacturing Process_Introduction to Manufacturing Process in hindi_Manufacturing Process-an overview 


मतलब बिना किसी इंटरनल फ़ोर्स के ही उस मटेरियल के पार्ट्स को किसी अन्य शेप एंड साइज में बदल देना, जीसमे कई सारे प्रोसेस आते है।

  • Rolling
  • Forming
  • Forging
  • Drawing
  • Extrusion
  • Punching
  • Blanking
  • Wire-Drawing 
  • Shearing
  • Bending
  • Swaging etc


2• Fusibility:

Fusibility का मतलब होता है हम किसी भी मटेरियल के पार्ट्स को Heat दे करके उसको एकदम गर्म करके उसकी शेप एंड साइज को कन्वर्ट कर सकते है एकदम आसानी से तो उसे हम Fusibility कहते है।

अब ये कैसी भी हो सकती है वो डिपेंडस आप पर करती है जैसे।


Welding


Casting


Brazing


Soldering


Torch Cutting etc

Manufacturing Process_Introduction to Manufacturing Process in hindi_Manufacturing Process-an overview 

3• Divisibility:

यह एक ऐसा manufacturing प्रोसेस होता है जिसमे हम मटेरियल के पार्ट्स को परमानेंटली उसकी शेप एंड साइज में कन्वर्ट कर देते है जो कुछ इस प्रकार से होती है।
  • Planing
  • Shaping
  • Turning
  • Drilling 
  • Boring
  • Milling
  • Grinding
  • Hobbing
  • Reaming etc

Result

इसमे हमने Manufacturing Process के बारे में बताया है कि किसी भी मैटेरियल्स के पार्ट्स को हम किसी मशीनिंग के जरिये उसको अपने यूज़ करने वाले प्रोडक्ट में कैसे आसानी से बदले, जिसके लिए जो प्रोसेस इस्तेमाल होता है वो कैसे करते है, कितने टाइप्स का होता है वग़ैरग-वगैरह।

My Website

इस वेबसाइट को केवल नॉलेज के परपज़ के लिए बनाया गया है, इसके ऊपर इंजीनियरिंग से रेलेटेड Manufacturing से रेलेटेड पोस्ट को डालते है।

अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी आर्टिकल चाहिए हो तो नीचे जरूर से कमेंट करे, हमने इस Artical के सबसे ऊपर अपने Website की link दे रखी है जहाँ हम नये-नये Artical को समय-समय डालते रहते है, अगर आप नये कुछ सीखना चाहते है एकदम आसान भासा में तो आप जरूर से Visit करे।

                     THANKS

Post a Comment

0 Comments