Difference Between Ac Welding & Dc Welding

इसमें हम ये जानेंगे की AC welding और DC welding में क्या अंतर होता है कीउकी जब भी हम आर्क वेल्डिंग करते है तो उसमे पावर की सोर्स होना बोहोत ही ज्येदा आवश्यक होगी।
Difference Between Ac Welding & Dc Welding


पावर की जरूरत तब पड़ती है जब हम वर्कपीएस और इलेक्ट्रोड के बीच मे होते है BECOUSE WITHOUT ELECTRICITY Is not possible to welding.


अब वो पावर AC भी हो सकती है और DC भी हो सकती है।

Different जानेंगे इनमें की ये क्या है……??


AC WELDING.


1• Alternative Current welding.


2• ये ज्येदा एफ्फिशनट होती है DC करंट के मोकाबले.


3• इसकी एफ्फिशनसीय 80% से लेकर 85% के बीच मे होती है।


4• इसमें पावर कंजप्शन बहोत कम होती है DC welding के मोकाबले।


5• AC welding के अंदर जो ट्रांसफार्मर होता है उसमे मूविंग पार्ट नही होता इस लिए इसको मेंटेन करना बहोत ही आसान होता है।


What is a MIG Welding_MIG Welding_GMAW_CO2 Welding in Hindi_The Basics for Mild Steel_MIG welding Lecture-[3]


हम आप को वेल्डिंग से जुड़ी हुई सारी information देगे, जैसा कि आप लोग वेल्डिंग से ही जुड़ी हुई कई सारी information की link देख रहे है जो सरल भासा में आप तक पहुचाने की पूरी कोसिस की है।

Welding Electrode Size_Welding Rod Size


6• AC welding में इलेक्ट्रोड कम करंट और कम डायमीटर के लिए एकदम कम सुएटेबल होती है।


7• इसके अंदर जो ट्रांसफार्मर यूज़ होता है वो बहोत ही कम सस्ता होता है और उसकी डिज़ाइन भी उतनी ही सिंपल होती है।


8• इसमें वोल्टेज ना के बराबर होता है इसकी वजह से इसमें लार्ज केबल का इस्तेमाल किया जा सकता है।


9• AC वेल्डिंग करते वक्त ये जरूरी होता है कि आप को AC मेन करंट आन होना ही चाहिए।


10• AC वेल्डिंग करते वक्त जो हमारा मेटल है वो पतला नही होना चाहिए कीउकी जब हम किसी मेटल पर स्टार्टिंग में वेल्डिंग करते है ac current के जरिए तो करंट उतनी तेजी से नही सप्लाई हो पाती।


11• AC वेल्डिंग करते वक्त इसमें हम बहोत ही ज्येदा वोल्टेज रखते है जिसकी वजह से ये dc वेल्डिंग के मोकाबले बहोत खतरनाक होती है।


12• ac वेल्डिंग का जो टर्मिनल्स होता है उसको आप किसी के भी साथ जोड़ सकते है चाहे इलेक्ट्रोड के साथ या चाहे वर्कपीएस के साथ कीउकी इसका कॉन्सेप्ट बहोत इजी रहता है।


13• इसके equepment की कॉस्ट बहोत कम होती है।


14• Ac वेल्डिंग का डायरेक्शन और मैग्नीट्यूड लगातार बदलता रहता है।


DC WELDING.


1• Direct Current welding.


2• ये कम एफ्फिशनट होती है AC करंट के मोकाबले.


3• इसकी एफ्फिशनसीय 30% से लेकर 60% के बीच मे होती है।


4• इसमें पावर कंजप्शन बहोत ज्येदा होती है AC welding के मोकाबले।


5• DC welding के अंदर जो ट्रांसफार्मर होता है उसमे मूविंग पार्ट बहोत हो ज्येदा होता है इस लिए इसको मेंटेन करना बहोत ही ज्येदा टफ होता है AC welding के मोकाबले।


6• जबकि DC Welding के करंट में इसका ठीक उल्टा होता है।


7• इसका जो कंस्ट्रक्शन होता है वो AC welding के मोकाबले बहोत ही ज्येदा कंप्लीकेटेड होता है।


8• इसमें वोल्टेज बहोत होता है इसकी वजह से इसमें लार्ज केबल का इस्तेमाल नही किया जा सकता है AC welding Current के मोकाबले।


9• पर इसमें ऐसा नही होता आप चाहे मेन आन करे या न करे।


10• AC वेल्डिंग के मोकाबले DC वेल्डिंग में करंट सुरु से ही मिलती है जिसकी वजह से आप इसके जरिए कोई से भी मोटे से मोटे मेटल के ऊपर एकदम आसानी से वेल्डिंग कर सकते है।


11• DC ववेल्डिंग में AC वेल्डिंग के मोकाबले बहोत कम वोल्टेज को जनरेट करनी पड़ती है और ये AC वेल्डिंग से कम खतनाक होती है।


12• पर dc करंट वेल्डिंग में ऐसा नही होता इसके उसी के हिसाब से जोड़ते है जिसकी जैसे जरूरत पड़ती है, मतलब पॉजिटिव टर्मिनल्स को वर्क पीएस के साथ और नेगेटिव टर्मिनल्स को इलेक्ट्रोड के साथ, जबकि ये लगातार work piece के साथ बदलती रहती जिसकी जब जरूरत पड़ती है उसको उसी के हिसाब से जोड़ देते है।


13• इसके equepment की कॉस्ट बहोत ज्येदा होती है।


14• पर DC वेल्डिंग का डायरेक्शन और मैग्नीट्यूड  लगातार नही बदलता रहता है वो कांस्टेंट रहता है।


Rejult


इसमे हमने ये बताया है कि Ac Welding और Dc वेल्डिंग किसे कहते है और इनमें क्या difference होता है अगर आप को जानना हो तो, और इनका काम क्या होता है वो बताया गया है इस पूरे Artical में।


My Website


इसके अंदर ऑटोमोबाइल और प्रोडक्शन से रेलेटेड पोस्ट को टाइम to टाइम अपडेट किया जाता है, अगर आप को किसी भी टॉपिक के बारे में आर्टिकल चाहिए हो तो नीचे जरूर से कमेन्ट करे, पोस्ट को अबतक पड़ने के लिए शुक्रिया।


वैसे इस वेबसाइट के ऊपर Engineering से रेलेटेड Biography से रेलेटेड पोस्ट को कुछ न कुछ हर अपलोड किया जाता है वो भी हिंदी में।


                     THANKS

Post a Comment

0 Comments