Matlab Software Lecturere-[2] पूरी जानकारी इस सॉफ्टवेयर के बारे में।

MATLAB SOFTWARE LECTURE-[2] पूरी जानकारी इस सॉफ्टवेयर के बारे में।


MATLAB एक तरह का SOFTWARE है, जिसके जरिये आप कोई भी मैथमेटिकल वर्क को बहोत ही आसानी से और बहोत ही कम समय मे कर सकते है।


MATLAB SOFTWARE को MATHE-WORK कम्पनी ने 1984 में पहली बार सिम्पल्स मैट्रिक्स को साल करने के लिए बनाया था।

MATLAB SOFTWARE LECTURE-[2] पूरी जानकारी इस सॉफ्टवेयर के बारे में।



MATLAB का जो नाम है वो SHORT-FORM नेम है जिसका पूरा नाम होता है।


             [MATrix + LABoratory]


वैसे MATLAB क्या होता है जिसकी पूरी जानकारी वो पहले वाले लेक्चर में एकदम स्टेप बाई स्टेप बताया है अगर आप उसे देखना चाहते है या पड़ना चाहते है तो नीचे वाली लिंक पे क्लिक करे।

Click this Link

Matlab Software Lecturere-[2] पूरी जानकारी इस सॉफ्टवेयर के बारे में।

ये मैटलैब का दूसरा lechture है जिसमे ये जनाना है कि जब हम इस सॉफ्टवेयर को खोलते है तो वो कैसा दिखता है, उसके फंक्शन कौन-कौन से है, इसकी कमांड काम कैसे करती है etc…etc…


विंडो के लिए कोडिंग सेम रहती है बस आप को इस मैटलैब सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करना रहता है।


जो ऊपर आप को डायग्राम दिखाई दे रहा है वो मैटलैब का है जब हम इस सॉफ्टवेयर को ओपन करते है तो वो कुछ ऐसा दिखई देता है, जिसके कुछ बेसिक पार्ट्स है जिनके नाम कुछ यूं है।


1• Command Window.


2• Command History.


3• Work-Space.


4• Home Pages.


5• Menu.


6• Lables etc…


इसमें सबसे अहम होता है command window इसका ये काम रहता है कि आप जो भी डाटा को इसमें अपने कीवर्ड के जरिये लिखते है इनपुट देते है वो आप बड़े ही आसानी से Command History में एकदम बारीकी से देख स्टेप बाय स्टेप देख लेंगे की आप किस डाटा को command window से इंटर किया है।


अब बात करते है कि अगर आप इस सिस्टम पर काम कर रहे है और वो गलती से गलत हो गया है या आप उसे हटाना चाहते है या उसे डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए अलग-अलग कमांड होती है जो ये है।


मतलब अगर आप command window पर लिखी हुई इनपुट data को हटाना चाहते है तो उसके लिए आप को CLC शार्ट फॉर्म में लिखेंगे, पर अगर आप Command History पर से किसी दिए हुए इनपुट को हटाना चाहते है तो उसके लिए आप को clear लिखकर इंटर करना होगा तो उसपे से सारा डाटा इरेस हो जायेगा।


MATLAB के अंदर आप चाहे तो 1D, 2D या 3D ग्राफ को भी बड़े ही आसानी से उतार सकते है बना सकते है।


इस सॉफ्टवेयर के अंदर मैथमेटिकल चाहे वो कोईई भी equation हो आप उसे बड़े ही आसानी से सॉल्व कर सकते है मिंटो में।


ऐसे सायद आप को न समझ मे आये, पर आप जब इसे चलायेंगे कोई मैथ्स के क्वेश्चन को सॉल्व करेंगे तो फिर समझ मे आयेगा।


इसके कुछ बेसिक रूल्स है वो तब अप्लाई होता है जब आप कोई मैथ्स की equation को साल्व करते है।


3x+2y=?


या


3x^2+2y^2=?


ऐसे साल्व करते है है यहाँ पे जो हमारा होल Q होता है वो ^ इस फॉर्म में मिलता है।


MATLAB SOFTWARE-ERROR……??


मैटलैब के अंदर जो भी हमारी ERROR आती है वो एकदम ऊपर COMMAND WINDOW में शो जो जाती है जिसे देखकर उसको आसानी से साल्व कर सकते है।

MATLAB SOFTWARE LECTURE-[2] पूरी जानकारी इस सॉफ्टवेयर के बारे में।


ये मेरे ब्लॉग की link है,

                   www.engineeringlecturer.com


जिसके अंदर ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग से रेलेटेड पोस्ट को डालते रहते है, यदि आप को किसी टॉपिक्स पे कोई आर्टिकल्स चाहिए हो तो आप हमें निचे कमेंट्स करे, पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया।

THANKS

Post a Comment

0 Comments