Difference Between Iron and Steel and Stainless Steel

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

Difference Between Iron and Steel and Stainless Steel

https://www.engineeringlecturer.com

बहोत सारे ऐसे लोग होते है जिन्हें ये नही मालूम होता कि कौन से मटेरियल का क्या-क्या बनता है मतलब उसकी सही तरीके से पहचान नही कर पाते कि वो मटेरियल steel का है या Stainless Steel का या फिर cost iron का है और इन्ही तीनो से मिलकर सभी बनते है जिसका यूज़ आप हम सभी लोग हर रोज अपने जीवन मे करते आ रहे है पर मालूम नही होता।

Difference Between Iron and Steel and Stainless Steel

इस ब्लॉग के ऊपर ऑटोमोबाइल/मैन्युफैक्चरिंग/वेल्डिंग से रेलेटेड पोस्ट को अपलोड किया जाता है अगर आप इंटरेस्टेड है या इनसे रेलेटेड कुछ सीखना चाहते है तो जरूर फॉलो करें।

जो तीन मेटल होते है उनके नाम कुछ ये है।


>> steel


>> Stainless Steel


>> cost iron


इनमें से सबसे ज्येदा जो पूरी दुनिया मे मेटल पाया जाता है वो है Iron जिसे लोहा कहते है आप लोग इससे अच्छे से वाकिब होंगे, जिसको identify किया गया था 1200 BC में ऐसा हमारा आरकोलॉजिस्ट/साइंटिस्ट लोग कहते है।

ये आयरन जो होता है वो कार्बन के साथ जुड़ा हुआ होता है और भी मेटल होते है जो एक दूसरे से जुड़े रहते है जीनमे से जो नाम है।


>> Ni = निक्केल


>> Cr = क्रोमियम


>> Mn = मैग्नीशियम


>> S = सल्फर

Difference Between Iron and Steel and Stainless Steel

लेकिन जो इन सब मे सबसे ज्येदा importent होता है वो है Iron और Carbon.


What is Alloy_Alloy kyaa hotaa hai:

Alloy एक ऐसा मेटल होता है जो कई सारे मेटल को मिला करके कोई एक मेटल बनाया जाता है तो उसे alloy मेटल कहते है, तो इस प्रकार से जो हमारा आयरन होता है वो alloy ही होता है कीउकी ये कई सारे मेटल को मिला कर बनता है।

Carbon Percentage

इसका जो परसेंटेज होता है वो हाई लाइट होता है।

0.2% से Up To 2.1% तक रहता है।

लेकिन जो पेयोर कार्बन होता है वो बहोत ज्येदा ductile होता है लेकिन जब इसको steel में convert करते है तो इसके अंदर हार्डनेस आ जाता है strength protected हो जाता है और ये चार भागों में डिवाइड भी हो जाती है।


>> Mild steel


>> Low Carbon steel


>> Medium Carbon steel


>> High Carbon steel


Mild steel की जो परसेंटेज की मात्रा होती है वो 0.03% से लेकर 0.3% तक होती है पर जो हाई कार्बन स्टीन होती है वो बहोत ही ज्येदा हार्ड होती है।

Mild steel का यूज़ आम तौर पर जो विंडो होती है जो गेट की डिज़ाइन होती है वहाँ पर होता कीउकी इनके कार्बन की परसेंटेज की मात्रा बहोत ही कम होती है इन्हें आसानी से मोड़ा या किसी भी सेप में घुमाया जा सकता है।

transmission system in automobile

  • ये बहोत ज्येदा इम्पोर्टेन्ट है Automobile के अंदर और उन लोगो को भी ये जानना चाहिए की ये ऑटोमोबाइल के अंदर इसके बिना कोई भी काम नही हो सकता, और वो कैसे इसके लिए आप को ऊपर दी गई link पर जाकर पड़ना होगा।

  • अगर आप mild steel all information step by step... के बारे में पूरा जानना चाहते है तो नीचे की link पर click करे, जहाँ आप को सारी Information मिलेगी वो भी हिंदी में।

mild steel all information step by step...!


वही अगर हाई कार्बन स्टील की बात करे तो वो बहोत ही ज्येदा हार्ड होती है इसका इस्तेमाल जो सबसे ज्येदा मजबूत पार्ट्स के अंदर होता है वहाँ पर इनका इस्तेमाल होता है जैसे जो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग के अंदर सरिया का यूज होता है या ये कह ले की जो कार के इंस्टूमेंट होते है nutt bolt उनमें होता है सीधे-सीधे अगर बोला जाये तो हाई कार्बन स्टील का इस्तेमाल उन जगहों पर किया जाता है जो एकदम से एकदम ठोस हो मजबूत हो।


Stainless Steel:

अब बात करते है Stainless Steel की।

ये भी एक तरह का iron या alloy फैमली का ही होता है पर इनमें जो हाईलाइट मेटल होते है वो कुछ ये है।


>> Chromium


>> Carbon


Chromium की जो मिनिमम परसेंटेज की मात्रा होती है वो 10.5% तक होती है।

Difference Between Iron and Steel and Stainless Steel


अगर बात करे कार्बन की तो उसकी Up to 1% तक होई है।

इन सब के अलावा इनके साथ कई और सारे मटेरियल एक दूसरे से जुड़े हुए होते है जैसे Nitrogen, Silicone, Molybdenum etc.

Difference Between Iron and Steel and Stainless Steel

एक बात और जो आप नही जान रहे वो ये है की  

Stainless Steel जो हमारा होता है वो उन जगहों पर इनका इस्तेमाल होता है जहाँ human से रेलेटेड काम हो कीउकी इसके इस्तेमाल करने से हमारे शरीर पर कोई effect न पड़े, मान लो कि जैसे आप के घर मे कुकर होता है, ससपेन होता है, या ये कह ले कि उस जगह पर जहाँ हमारे फ्लो की फैक्ट्री होती है उस जगहों पर Stainless Steel का इस्तेमाल करते है।

दरसल Stainless Steel जो होता है वो iron की तरह नही होता कि एक जगह पड़े रहने पर वो खराब होने लगे, उसमे जंग लग जाते है पर ऐसा Stainless Steel के मटेरियल में नही होता और ये देखने मे और मटेरियल के मोकाबले बहोत ज्येदा ही चमकीला और प्लेन भी होता है।

इसका सबसे सीधा सा जवाब ये है कि जब आप किसी हॉस्पिटल में जाते है और उनके पास जो भी मटेरियल होता है जैसे कैची, छुरी, ब्लेट और भी कई सारे उनके औजार वो Stainless Steel के बने होते है ताकि जल्दी से खराब न हो चाहे वो कही भी एक जगह पड़े हो iron के मोकाबले।

अगर iron की बात करे तो उसमे एक बार पानी लग जाए तो वो खराब होने लगता है उसमे जंग लग जाता है पर Stainless Steel में ऐसा नही होता कीउकी वो ऐसे ही मटेरियल का बना ही होता है।


Rejult

इसमे हमने ये बताया कि Iron क्या होता है उसकी परसेंटेज क्या होती है, ये कौन-कौन से मटेरियल से मिलकर बनता है, इसके अलावा Stainless Steel क्या होती है इसका इस्तेमाल कहा होता है ये दिखता कैसा है और ये किस-किस मटेरियल से मिलकर बना होता है।


My Website

अगर आप ऐसा ही आर्टिकल चाहते है जैसे Automobile/Manufacturing/Welding/Car Biography से Releted तो नीचे कमेंट करे, वैसे हमारे इस पेज पर आने के लिए और हमारे इस Artical को पड़ने के लिए शुक्रिया।

                  THANKS

Post a Comment

0 Comments