Difference between Metals & Non metals | (in Hindi) |

बहोत इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन होता है मेटल और नॉन मेटल, जो मैन्युफैक्चरिंग में आता है इसमें हम आप को ये बतायेगे की इनमें होने वाले बीच मे क्या मेन डिफरेंस होता है, जोसमे हम बारी-बारी से बतायेगे की मेटल क्या होते है और नॉन मेटल क्या होते है।

Difference between Metals & Non metals | (in Hindi) |

Difference between Metals & Non metals | (in Hindi) |


Metals

1• मेटल जो हमारा होता है वो डोनेटिंग प्रॉपर्टीज होती है जो डोनेट करके पॉजिटिव चार्ज लेलेता है, जिसके आउटर मोशन में 1,2,3 सेल होते है।


 फिजिकल प्रोपर्टीज

अब बात करते है इसके फिजिकल प्रोपर्टीज के बारे में जो काफी अहम होती है जो अलग-अलग तरीके से काम करती है।


1• मेटल जो हमारा होता है वो सोलिड होते है रूम टेम्परेचर पर जो की सभी मेटल सोलिड ही होते है।


2• मेटल को पोलिश नही करना पड़ता वो लेस्टर होते है।


3• मेटल बहोत ज्येदा हार्ड होता है।


4• मेटल की जो डेनसिटी होती है वो बहोत ही ज्येदा हाई होती है अगर बात करे नॉन मेटल के मोकाबले।


5• मेटल जो होते है वो गुड कंडक्टर होते है हीट और electricity के।


6• मेटल जो होते मेटल अबिलिटी होते है और डक्टलिटी होते है, कीउकी जो इस टाइप के मेटल के पार्ट्स होते है वो इतनी आसानी से नही टूटते हैमर मारने पर भी।


 केमिकल प्रोपर्टीज

अब इसके केमिकल प्रोपर्टीज के बारे में बात करते है जो काफी अलग होता है हर प्रॉपर्टीज के।


1• केमिकल प्रोपर्टीज में जो मेटल होते है वो बेसिक ऑक्साइड होते है जो तकरीबन-तबरीबन सभी मेटल में आते ही है।


2• इनका काम ये होता है कि ये हाइड्रोजन को एसिड मेसे निकाल कर साल्ट बना देते है।


3• केमिकल प्रोपर्टीज में जो मेटल होते है वो पॉजिटिव होते है। 


4• केमिकल प्रोपर्टीज के चार्ट के अंदर इनको सबसे ऊपर रखा जाता है।

इसके अलावा अगर आप और डिफरेंस जानना चाहते है तो नीचे रीड कर सकते है, अब आप सोच रहे होंगे कि केवल एक-दो ही है तो मैं आप को बता दू इसकी भी पूरी की पूरी हमने PlayList बनाई हुई है जहाँ आप जाकर और भी जानकारी ले सकते है।

आप इसे भीबपड सकते है:

  1. Difference Between Iron and Steel and Stainless Steel
  2. Difference Between Spot & Seam Welding

Non-Metals

1• नॉन मेटल जो हमारा होता है वो एक्सेप्टर  प्रॉपर्टीज होती है जो एक्सेप्ट करके पॉजिटिव चार्ज लेता है, जिसके आउटर मोशन में 4,5,6,7, और 8, सेल होते है।


Difference between Metals & Non metals  (in Hindi) 

 फिजिकल प्रोपर्टीज

1• नॉन मेटल जो हमारा होता है वो सोलिड होते है पर तीनों स्टेट में पाये जाते है जैसे सोलिड, लिक्विडस, और गैसेस में।


2• नॉन मेटल को पोलिश करना पड़ता वो नॉन लेस्टर होते है पर डैमेण्ड को छोड़कर।


3• नॉन मेटल बहोत ज्येदा सॉफ्ट होता है।


4• नॉन मेटल की जो डेनसिटी होती है वो बहोत ही ज्येदा लोव होती है अगर बात करे मेटल के मोकाबले।


5• पर नॉन मेटल जो होते है वो गुड कंडक्टर नही होते वो पुअर कंडक्टर होते है हीट और electricity के।


6• नॉन मेटल जो होते वो डक्टलिटी होते है, कीउकी जब हम इस टाइप के मेटल के पार्ट्स के ऊपर हैमर मारते है तो वो आसानी से टूट जाते है कीउकी वो मेटल के मोकाबले बहोत ही ज्येदा कमजोर होते है।


Difference between Metals & Non metals  (in Hindi) 

 केमिकल प्रोपर्टीज

1• नॉन मेटल जो होते है वो एसिडिक or नेचुरल ऑक्साइड होते है।


2• पर नॉन मेटल में ये प्रक्रिया नही हो पाती जैसे पहले होती है वैसे की वैसे बनी रहती है।


3• केमिकल प्रोपर्टीज में जो नॉनमेटल होते है वो नेगेटिव होते है। 


4• केमिकल प्रोपर्टीज के चार्ट के अंदर इनको सबसे नीचे रखा जाता है।


Convolution

Thanks for reading my post अगर आप ऐसी ही पोस्ट चाहते है तो हमारे इस ब्लॉग को फॉलो कर ले www. engineering lecturer.com को कीउकी हम इसमें ऐसी नॉलेजबल पोस्ट को डालते रहते है, इसके अलावा अगर आप किसी भी पोस्ट पर आर्टिकल चाहते है तो नीचे कमेंट करे।

                 THANKS

Post a Comment

0 Comments