Ferrari Car Success Story in Hindi


Ferrari Car Success Story in Hindi

https://www.engineeringlecturer.com

Enzo Ferrari Success Story

फेरारी एक ऐसी कार है जो पूरे दुनिया मे अपने स्पीड और आधुनिक टेक्नोलॉजी की वजह से जानी जाती है इसकी लोकप्रियता इसी बात से आप लगा सकते है कि अगर किसी भी इंसान के पास फेरारी कार हो तो उसे बहोत ज्येदा अमीर और इज्जतदार आदमी मानते है।


आज हम Ferrari के Success Story के बारे में कुछ बात बतायेगे जो सायद ही कोई जानता होगा।


Enzo Ferrari

सन 1939 में Enzo Ferrari ने फेरारी कंपनी की सुरुआत की थी, इस कंपनी की 45% कलर लाल ही बिका है उसका कारण था।


दरसल Enzo Ferrari का ये पसंदीदा कलर नही था उस समय जब ये कंपनी बनी तो जितनी भी Racing कार होती थी वो सब की सब लाल ही कलर की होती थी ऐसा वहाँ का रूल था और यही वजह थी Enzo Ferrari को इस कलर में लांच करने की।

Ferrari Car Success Story | (in Hindi) |


जब इस कंपनी ने अपनी कार को लांच किया तो ज्येदा तर कस्टमर्स लाल कलर की ही गाड़ी को खरीदते थे और ऐसा भी नही था की इस कंपनी ने केवल यही कलर की कार बनाई वो कई सारे कलर की गाड़ियां बनाई है पर ज्येदा तर लोग लाल ही खरीदते है ऐसा कंपनी का डाटा है जो वो खुद हर साल लांच करके दुनिया को बताती है।


Ferrari कंपनी यहाँ से भी पैसे कमाती है।

Enzo Ferrari सिर्फ अपनी इसी कंपनी से पैसा नही कमाती बल्कि ये कई सारे और भी प्रोडक्ट को बनाती है और कंपनियो की तरह जैसे ये टी-शर्ट, सन ग्लासेस, जोकीट, वाच, सूज, मोबाइल कवर ऐसे और भी कई सारे प्रोडक्ट को बना कर अपना रिवनियो जेनेरेट करती है।


1969 में Enzo Ferrari ने अपनी कंपनी का 50% हिस्सा FIAT ग्रुप को बेच दिया था, ऐसा ये भी कहा जाता है कि Enzo ने अपने आखिरी दिनों में अपनी कंपनी का का बचा 50% मेसे 40% और बड़ी कंपनियों को अलग-अलग बेच दिया था सिर्फ 10% हिस्सा ही अपने परिवार वालो को दिया था।


Enzo Ferrari did you know……?

फेरारी की एक दिल चस्प कहानी ये है कि इस कंपनी का ये मकसद नही होता कि वो ज्येदा से ज्येदा गाड़िया बनाये बल्कि अपनी कंपनी में एक लिमटेड ही गाडियो को manufacture करती है इसका ये मानना है कि ज्येदा गाड़िया बनाने में इसकी डिमांड कम हो जायेगी और उसी वजह से ये उतनी ही गाडियो को बनाती है जो बाद में बड़े ही आसानी से बिक जाये।


इसकी एक दिल चस्प बात ये भी है की इसकी गाड़ी खरीदने में केवल पैसा ही नही लगता बल्कि आप को साबित करना पड़ेगा कि आप उस लायक हो कि नही मतलब जैसे आप ferrari की ferrari07 मॉडल लिया है तो उससे पहले आप के पास फेरारी का कोई और मॉडल आप के पास जरूर से होना चाहिए तभी आप को वो मिलेगा वरना फिर नही।


Enzo Ferrari Life Story

Enzo Ferrari का जन्म 18 feb सन 1898 में हुआ था, Enzo को बचपन से ही गाडियो का बहोत सौक था जब ये 10 साल के थे तब वो अपने पापा के साथ एक रेसिंग कार देखने गये थे तबसे वो सोच लिए थे कि मैं जब भी अपने जिंदगी में कुछ बनुगा तो एक कार रेसर ही बनुगा, इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन मॉडला कॉलेज से पूरी की थी, फीर वो फायर ब्रिगेड के एक वर्कशॉप के स्कूल के अंदर as a teacher पढ़ाने लगे।

Ferrari Car Success Story | (in Hindi) |


सन 1916 Enzo के लिए काफी दुख भरा रहा एक महामारी की चमेट में उनके पापा और उनके भाई की डेथ हो गई थी, इसके बाद जब विश्व युद्ध हुआ तो एन्जो ने अपने देश की सेवा में लग गये पर जैसे ही विश्व युद्ध खत्म हुआ तो वो दूसरी जॉब के तलास में निकल गये कीउकी ये जॉब इनके हाथ से चली गई थी।


Jaguar Success Story in Hindi Biography. इसके अलावा ऐसी ही और कार के बारे में या इंजीनियरिंग इनफार्मेशन चाहिए हो तो हमारे इस वेबसाइट को जरूर से follow करे।

Jaguar Success Story in Hindi Biography.


एन्जो ने जानी मानी कंपनी fiat में जॉब के लिए अप्लाई किया पर वैकेंसी खाली न होने की वजह से उन्हें वहाँ रखा नही गया।


इस्तिथि खराब थी और उन्हें जॉब की बहोत ज्येदा जरूरत थी फिर कई जगह भटकने के बाद एन्जो को तुरीन शहर में एक टेस्ट ड्राइवर की जॉब मिल गई, साल 1919 में इनके जबड़ दस्त कार टैलेंट की वजह से इन्हें प्रमोट करके कार रेसर में रख दिया गया मतलब इनका जो सपना था वो अब वही पर आ गये थे।


एन्जो ने कई सारी रेसिंग में भाग लिया और उन्हें जीता भी पर सन 1925 में उनके सबसे अच्छे दोस्त की रेसिंग में ही मौत हो जाती है तबसे वो थोड़ा डरे-डरे से लगने लगे थे और इन्होंने ने ये सोच लिया था कि अब वो रेसिंग से अलविदा कर देंगे और फाइनली जब उनका बेटा पैदा हुआ 1932 में तब उन्होंने रेसिंग से हमेशा के लिए छोड़कर एक जॉब करने लगे पर वहाँ उनका विवाद हो जाने से नन्हे वहा से निकलना पड़ा और यही से एन्जो ने अपनी खुद की कंपनी खोली जिसका नाम वो फेरारी रखा।


फेरारी की अब तक 100 से भी ज्येदा मॉडल आ चुके है और सब के सब मार्किट में खूब चली, ऐसा मैं नही पूरी दुनिया जानती है की इस कंपनी की गाड़ी की क्या औकात है।


Result

इसमे हमने फेरारी से रेलेटेड उसकी पूरी बायोग्राफी बताई है, और साथ मे उसके मालिक के भी बारे में बताया है।


My Website

इस ब्लॉग के ऊपर इसी टाइप की ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, वेल्डिंग, कार बायोग्राफी से रेलेटेड पोस्ट को अपडेट किया जाता है इसके अलावा इसपर इंजीनियरिंग से रेलेटेड पोस्ट को भी डालते है, यदि आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी आर्टिकल चाहिए हो तो नीचे कमेंट करे, अबतक पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया।

                  THANKS


Post a Comment

0 Comments