Lamborghini Success Story in Hindi _ How Lamborghini Took Revenge To Ferrari _ Luxury Sports Car Story in Hindi _ Motivational Story.
अभी तक हमने जितनी भी कार कंपनी के बारे में बताया है वो सबकी सब Success Story को लेकर बताया है पर आज जिस कंपनी के बारे में बताने जा रहे है वो पूरी दुनिया मे अपनी स्पीड, खुबसूरती और जबदस्त parformance को लेकर जानी जाती है।
हम बात कर रहे है Lamborghini की Success Story को लेकर जीसे आप भी बखूबी जानते होंगे कि इस कंपनी की कार को लेना आम लोगो की बिल्कुल बसकीबात नही है।
पर क्या आप जानते है Lamborghini ने अपनी इतनी बड़ी World कंपनी को सिर्फ और सिर्फ फेरारी कंपनी से बदला लेने के लिए खोली थी और देखते ही देखते इस कार ने तो पूरी दुनिया पर अपना झंडा गाड़ दिया, और इसी बात को लेकर आज हम बात करने वाले है कि Lamborghini कैसे इतनी बड़ी कार कंपनी बनी।
Lamborghini
जब भी ये नाम, जब ये कार कही भी दिखाई पड़ती है तो हमारे दिमाग मे सिर्फ एक ही चीज गूँजती है और वो है वाव…… क्या कार है यही निकलता है तो भाई ये super car भी तो ऐसी ही है जो कोई भी देखे वो उसका दीवाना हो जाये।
Lamborghini की सुरुआत सन 1963 में Ferruccio Lamborghini ने सुरुआत की थी।
Ferruccio Lamborghini ने इस कंपनी को केवल फेरारी कंपनी से बदला लेने के लिए खोली थी और वो कैसे हम आप को एकदम डिटेल से बताने जा रहे है।
Story of Lamborghini
तो कहानी की सुरुआत Italy के एक छोटे से शहर Renazzo से सन 1916 में हुई थी जब Ferruccio Lamborghini का जन्म हुआ था, इनके पिता का नाम Entaniyo Lamborghini था जो पेसे से खेतों में काम करने वाले एक छोटे से मजदूर हुआ करते थे।
Ferruccio Lamborghini को बचपन से ही कारो के इंजन के पार्ट्स को लेकर बहोत की जानने और समझने की रुचि थी ये कोई उस समय के उतने बड़े आदमी भी नही थे बस खाता पिता परिवार के एक आदमी थे और इनके इसी स्वभाव को देखते हुए Lamborghini ने अपनी पढ़ाई भी Aitomobile से ही पूरी की।
Lamborghini ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद Italian Royal Air Force में काम करने लगे जहाँ वो एक मेकैनिक के तौर पर काम करते पर World War खत्म होने के बाद ये अपनी खुद का एक गैराज खोला।
अगर आप bugatti और BMW के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो नीचे दी हुई link पर जाकर आप आसानी एक-एक करके रीड कर सकते है वो भी हिंदी में।
आप इसे भी पड़ सकते है:
Bugatti Car Success Story in Hindi
BMW Car Success Story In Hindi Biography.....?
जब ये गैरेज चला रहे थे तब इन्होंने एक पुरानी कार खरीदी थी और उसे खाली समय पर अपने हिसाब से मोडिफाई करते और अपनी ही कार को मोडिफाई करते-करते इनके दिमाग मे एक Idea आया कि किउ ना हम अपने देश की अर्थ बेवस्था को देखते हुए ट्रैक्टर बनाये जिससे लोगो का बहोत ही भला होगा कीउकी विश्व युद्ध के बाद इटली के लोगो ने कृषि पर ज्येदा धेयान देने लगे थे जो सही भी था और इसी चीज का फायदा उठाते हुए Lamborghini ने इटली के अंदर अपनी खुद की एक कंपनी खोली सन 1948 में जिसका नाम उन्होंने "Lamborghini ट्रेटरी" रखा और धीरे-धीरे ये कंपनी देश की सबसे ज्येदा अच्छी और फेमस कंपनियों मेसे एक हो गई।
Lamborghini V/s ferrari
Lamborghini की कंपनी इटली की सबसे सफल ट्रैक्टर कंपनियों में गिनी जाने लगी थी और इनके पास पैसे की भी कोई कमी नही थी इस लिए Lamborghini ने अपनी सबसे फेवरेट और उस जमाने की सबसे मशहूर कार कंपनी फेरारी से एक स्पोर्ट कार ली Ferrari-250 पर इस कार को कुछ दिन चलाने के बाद Lamborghini को उस कार के अंदर जो क्लच होता है उसमे कुछ खराबी मालूम हुई इस वजह से Lamborghini ने इसकी शिकायत किसी और से नही बल्कि फेरारी कंपनी के मालिक एन्जो फेरारी से कर दी और यही हो गई सबसे बड़ी गलती।
जब Lamborghini ने Ferrari के पास जाकर उनकी कार की शिकायत की तो फेरारी के मालिक को जरा सा भी अच्छा नही लगा और उन्होंने सबके सामने Lamborghini को ये कह कर निकाल दिया कि तुम्हारी औकात सिर्फ ट्रैक्टर बनाने की फेरारी हैंडल करने की नही और यही से Lamborghini ने अपनी बेइजती का बदला लेने के लिए सोच लिया।
Lamborghini Success Story in Hindi
अब जाहिर सी बात है जिस आदमी को बचपन से कारो में इतना इंटरेस्ट हो और उसी को सबके सामने तुम बेइजती कर दो तो वो कैसे सहन कर सकता है और Lamborghini तो कुछ ज्येदा ही सीरियस हो गये फेरारी से बदला लेने के लिए।
Ferruccio Lamborghini ने अपनी पहली automobile कंपनी Sant Agata में खोल ली और Ferrari के ही तीन चार पुराने जबड़ दस्त एम्प्लॉय को हायर किया ज्येदा ऊँचे दामो में और काम पर रख लिया।
सन 1963 में इस कंपनी को Ferruccio Lamborghini ने "Automobile Lamborghini" के नाम से रजिस्टर भी करा लिया।
Lamborghini की पहली कार सन 1964 में Lamborghini-350 GT को लॉन्च किया।
Lamborghini की कार दुनिया के नजर में तब आई जब इन्होंने सन 1966 में Lamborghini Miura Sport कार लांच किया और फिर उसके बाद से इस कंपनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा।
मुझे या आप को ये बताने की कोई जरूरत नही की Lamborghini जो कंपनी है उसकी बनाई हुई कार को हर एक Automobile लवर लेना चाहता है।
ये बात सायद आप को जान कर हैरानी होगी कि Lamborghini आज पूरे दुनिया मे अपनी लक्जरी कार और फर्राटे दार sport कार के लिए ज्येदा जानी जाती है इसके अलावा इस कंपनी का नाम नही बल्कि एक खुद में ब्रांड है ये सबको पता है।
Result
इसमे हमने Lamborghini के बारे में बताया है कि इन्होंने अपनी कंपनी को कैसे सुरुआत किया, फेरारी से किउ बदला लेकर अपनी इतनी बड़ी कार कंपनी खोली, ये कंपनी पहले क्या बनाती थी सारी चीजों को हमने कवर किया है।
My Website
इस वेबसाइट के ऊपर Engineering से Releted पोस्ट को अपलोड करते रहते है, अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से कमेंट करे।
Motivational Throught
छोटी बात पर एकदम कड़वी बोलूँगा, एक बात हमेसा याद रखना कभी भी किसी भी इंसान को कमजोर मत समझना नही तो फिर ये कहावत नही हकीकत है कही आप पर ना भारी पड़ जाये वो सक्स, और आप के पास एक जीता जागता सच भी है Lamborghini का जिन्होंने फेरारी से बदला लेकर अपनी खुद की कार कंपनी बना डाली।
अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो फॉलो जरूर से कर लेना हम ऐसे ही Artical को Post करते रहते है समय-समय पर।
Lamborghini Success Story in Hindi
0 Comments