Renault Success Story in Hindi_Motivational Story_Louis Renault Biography

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

Renault Success Story in Hindi_Motivational Story_Louis Renault Biography

Renault के मालिक की आज तक आप ने कभी भी ऐसी कहानी नही सुनी होगी किसी भी कार कंपनी के मालिक की, वो इस लिए कीउकी इनकी कहानी ही सबसे अलग है, एक बात याद रखना इस कहानी में इतना दम है कि कभी ना कभी इसपर मूवी जरूर से बनेगी ये मेरा दावा है अगर पूरी Story जान लिए तो नीचे जरूर से ये कमेंट करना कि क्या वाकई में इसपर कहानी बनेगी या उस लायक नही है।

Renault Success Story in Hindi_Motivational Story_Louis Renault Biography


दरसल ये जो Renault के मालिक थे उनके साथ इतना बुरा बर्ताव किया गया कि उनकी सारी फेक्ट्री के ऊपर बम गिराया गया, कंपनी को बंद करने का आर्डर दिया, यहाँ तक कि इनकी ये हाल हो गई थी कि वो हॉस्पिटल में भर्ती हो गये जिसके कुछ ही दिनों बाद वो कोमा में चले गये और कोमे ही कोमे में वो इस दुनिया से चले गये उसके बावजूद भी उनपर कई सारे केस मरने के बाद भी चलाये गये अब आप सोच ही सकते है कि वो कैसे आदमी थे उनके साथ गलत हुआ या सही, उसके बावजूद भी वो हार नही माने और अपनी कंपनी को international लेबल तक ले आये।

पूरी काहानी जानेंगे एकदम सुरु से जिसके लिए आप को निचे दिया हुआ पूरा का पूरा Artical पड़ना पड़ेगा।


Renault Story:

Renault एक French Multinational Company है, जिसको Louis Renault ने पूरी नींव रखी थी अपने अकेले के दम पर।

Louis Renault का जन्म 12 February सन 1877 में हुआ था, इनके माता का नाम Berthe Renault और इनके पिता का नाम Alferd Renault था।

Lamborghini Success Story in Hindi

अगर आप गाड़ी के बारे में बहोत कुछ सीखना चाहते है, जानाना चाहते है तो हमारी इस वेबसाइट को फॉलो कर ले जहॉ आप को नालेज से भरी-भरी information मिलेगी, जैसा कि आप लोग ऊपर नीचे देख सकते है।

Henry Ford Success Story In Hindi Biography


Louis को लेकर उनके कुल 6 भाई बहन थे जिसमें से वो खुद चौथे अस्थान पर थे, इनकी सुरु की पढ़ाई इनके गाँव के आस पास में पूरी हुई पर वो बचपन से ही ये चाहते थे कि वो कोई कार बनाये, उसको डिज़ाइन करे, इस वजह से वो अपने स्कूल को ज्येदा तर छोड़-छोड़ कर पास ही के एक Serpollet Car company के Work Shop में चले जाते थे।

Renault Success Story in Hindi_Motivational Story_Louis Renault Biography

Louis बताते है कि जब वो महज 13 साल के थे तब वो जिस workshop में काम करने जाते थे उनको पहली बार उसी कार कंपनी के एक कार के पीछे बैठने का एक मौका मिला वो पल ऐसा था उनके लिए जैसे उनका सपना पूरा हो गया तब से जब वो अपने घर आये तभी से अपने पापा को परेसान करने लगे, वो भी ऐसा तैसा परेसान नही की मुझे आप एक कार खरीद कर दो बल्कि वो ये कह कर परेसान करते कि मैं भी ऐसी ही एक कार बनाऊंगा पर उसके माँ बाप को छोड़कर Louis को सब के सब लोग खूब मजा लेते पर Louis हार नही माने, उनके गाडियो के परती लगाव को देखते हुए उनके पिता ने एक कार का इंजन लेकर उनको दे दिया और फिर क्या था उनका पूरा बचपन कार के अलग-अलग पार्ट्स को देखते हुए उसमे काम करते हुए बीतता गया और महज 21 साल की उम्र में ही इन्होंने एक कार बनाई जिसका नाम उन्होंने Renault 1cb रखा ये कार इनकी पहली थी जिसे खुद के दम पर अकेले ही एक कार बनाई जो लोगो को खूब पसंद आई और उसी ही कार को Louis के पिता के दोस्त ने 25 दिसंबर 1898 को लेलिया, जबकि इन्होंने कार को लेते वक्त ये बोला कि तुम मुझे ऐसी ही 15 और कारे बना कर मुझे दो कीउकी तुम्हारी कार का डिज़ाइन सारी करो से बिल्कुल अलग है।


Renault Company:

Louis ने अपनी पहली बार कंपनी सन 1899 में अपने दो भाइयों को लेकर खोली थी जिसका नाम उन्होंने Renault Fereres रखा था, जीसमे Louis कार को डिज़ाइन करते और उनके दोनों भाई बिजनेस समालते, धीरे-धीरे इनकी कंपनी फॉरेन में भी बड़े तेजी से ग्रोथ होने लगी और बहोत ही कम समय मे इनकी ये कार कंपनी लार्जेस्ट manufacturing कंपनी बन गई।

कहते है ना जब खराब वक्त आता है तो वो कभी पीछा ही नही छोड़ता वैसा ही कुछ इस कंपनी के साथ भी हुआ, दरसल जब कंपनी अच्छा ग्रोथ कर रही थी तब इन्होंने अपनी कंपनी को और ज्येदा प्रमोट करने के लिए हर कार कंपनी की तरह सन 1903 में रेस में उतारा पर बदकिस्मती से इसके बड़े भाई का रेस में कार चलाते हुए मौत हो जाती है अब वही बिजनेस को सम्भाल भी रहे थे और वही दूसरी तरफ उनके एक और भाई कंपनी को रिजाइन दे दिया तबियत हर रोज खराब होने की वजह से अब Louis को ही पूरी जिम्मेदारी आ गई थी।

सब कुछ अच्छा ही चल रहा था पर तभी सुरु हुआ 1st World War जीसमे वहाँ की सरकार ने Louis को ये बोल दिया कि अब वो कार बनाना छोड़कर अपने देश के लिए गन, राइफल, तोप, फाइटर प्लेन, बम, ग्रिनेट जैसी चीजें बनाने को बोल दिया गया अब वो मना भी नही कर सकते थे और बनाने में लग गये, ऐसे में इनका एक चीज का नोकसान होने लगा और वो चीज थी उनकी कार जो वो manufacture कर रहे थे।

फिर सुरु हुआ 2nd World War जिसमे जर्मनी और फ्रांस के बीच मे लड़ाई सुरु हो गई और एक बार फिर से Renault को आर्डर मिल गया और इस बार Renault ने मना कर दिया और इसी चीज को देखते हुए उनके देश ने फिर से एक बार बोला पर इस बार Renault कंपनी ने मना नही कर पाया और तबतक Renault कंपनी हथियार बनाने वाली सबसे फेमस और पावर फूल कंपनी बन गई थी।

Renault Success Story in Hindi_Motivational Story_Louis Renault Biography

पर बुरा इनके साथ तब हुआ जब इन्होंने जर्मनी को हथियार बना-बना कर बेचते गये उनका ये मानना था कि इससे हमारे देश की आर्थिक इस्थिति और ज्येदा मजबूत होगी पर फ़्रांच 2nd world War हार गया जिससे Renault कंपनी के ऊपर देश द्रोह का मुकदमा चला दिया गया और उनकी पूरी फेक्ट्री के ऊपर बम से उड़ा दिया गया जिससे Louis की तबियत इतनी खराब हुई कि वो बीमार होते चले गये और वो कोमा में चले गये और उनकी मौत हो गई और उनके मरने के बाद भी उनपर मुकदमा चलता रहा।

तो ये थी Renault कंपनी की स्टोरी आप को कैसी लगी वो नीचे हमे कमेन्ट करके बताये।


Result

ये थी Renault की कहानी जो काफी उतार चढ़ाव के साथ अपनी जिंदगी जिये और अपनी कंपनी को ऊपर ले गये, आप की क्या राय है वो जरूर से नीचे बताना।


My Website

अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से हमे कमेंट करके बताये, इस website के ऊपर Engineering से Releted Post को Publish किया जाता है जिनकी अलग-अलग PlayList बनी हुई है।

THANKS

Post a Comment

0 Comments