| Author Name |-| By Qamar Abrar |
July 11, 2021
Whatsapp Success Story in Hindi_Brain Acton and Jan Koum Biography_Whatsapp Motivational Story_Owner of Whatsapp
आज से हम एक नए टॉपिक पर काम करना सुरु कर रहे है जिसमे हम आप को पूरी दुनिया के अंदर जो सबसे ज्येदा फेमस ब्रांड है उसपर आर्टिकल लिखकर लोगो तक पहुँचायेंगे, जो एक तरह से अगर देखा जाये तो ये एक Engineering का ही कमाल है।
जो हमारी टॉपिक है वो है Whatsapp, नाम तो सुना ही होगा, मैं तो कहता हूँ कि ये इस समय आप के फोन में भी स्टाल होगी और आप हर रोज उसपर बाते कर रहे होंगे चैटिंग कर रहे होंगे, पर क्या आप को पता है Whatsapp आज के समय मे जो इनता फेमस और लोकप्रिय है उसके पीछे की मेहनत नही जानेंगे।
एक समय ऐसा था कि जो Whatsapp को बनाये थे उनको दुनिया की सबसे बड़ी सोसल मीडिया कंपनी Facebook ने रिजेक्ट कर दिया था, Yahoo जैसी बड़ी कंपनी को छोड़ दिया था, यहाँ तक कि इनको Twitter ने भी रिजेक्ट कर दिया था।
जानेंगे ऐसी ही और इंटरेस्टिंग स्टोरी को जो Whatsapp से जुड़ी हुई है।
Whatsapp Starting Time:
Whatsapp आज के समय मे नाम नही एक ब्रांड बन गया है, आप के फ़ोन में कोई भी Application हो या फिर ना हो पर Whatsapp जरूर से जरूर होगी।
YouTube Success Story in Hindi_YouTube_Jawed Karim_Chad Hurley_ Steve Chen_video sharing website
- अगर आप दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे लिखे हुए Artical को बखूबी पड़ सकते है, इसमे हमने गूगल की सारी Information दी है, अगर आप नही जानते तो ऊपर दी हुई link पर जाकर पड़ सकते है, बहोत जबड़ दस्त लॉजिक लगाये थे इसको बनाने के लिए।
Whatsapp से पहले मार्किट के अंदर कई सारे और भी Application राज कर रहे थे जैसे
- SKYPE
- BBM
- G CHAT etc etc
जो काफी अच्छा-अच्छा प्रभाव लोगो पर डाल चुके थे फिर इनके बीच Whatsapp आया, फिर क्या था मुझे आप को बताने की कोई जरूरत नही सायद आप भी इन Application को नही जानते होंगे।
Whatsapp Success Story in Hindi_Brain Acton and Jan Koum Biography_Whatsapp Motivational Story_Owner of Whatsapp
Whatsapp की अस्थापना सन 2009 में दो दोस्तों ने मिलकर की थी जिनका नाम Brain Acton and Jan Koum है, इससे पहले ये दोनों लोग Yahoo जैसी बड़ी कंपनी में काम कर रहे थे और उसे छोड़कर अपना खुद का काम करना सुरु किया पर बात नही बनी कई सालों तक इधर उधर भटकने के बाद इन्होंने ये सोचा किउ ना जॉब ही कर ले इसके लिए इन्होंने Facebook का दरवाजा खटखटाया जीसे इन्हें निराश लगी पर Brain Acton को कुछ ज्येदा ही बुरा लगा पर वो हार नही माने इसके बाद वो Twitter के पास गये जिन्हें वहाँ भी उन्हें निराश ही आई, इसके बाद इन्होंने अपनी काबिलियत पर सक ना करते हुए और लोगो की तरह घर पर नही बैठे बल्कि Brain Acton अपने दोस्त Jan Koum के साथ मिलकर अपने प्रोजेक्ट Whatsapp पर धेयान देने लगे।
हमने ऊपर भी बताया है कि ये दोनों लोग जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते है उससे पहले कई सारे Application पहले से ही मार्किट में खूब धूम मचा रहे थे पर ये लोग किसी भी चीज की ना परवाह करते हुए अपने काम पर धेयान देने लगे, और फिर साल आया 2009 का जब ये दोनों मिलकर बना ढाले Whatsapp Application.
आप जानते है इस App में क्या खासियत थी जो और Apps से बिल्कुल अलग थी वो थी इसके Login करने का तरीका, जो सिर्फ और सिर्फ आप के फ़ोन नंबर से Login हो जाता था जो और Apps में ऐसा नही था और ये वाला कंसेप्ट बहोत ही इजी लगा यूज़र्स को।
इस Application को बनाने के बाद Brain Acton and Jan Koum उसी कंपनी को बेच दिया जिस कंपनी ने उनको कुछ साल पहले निकाल दिया था मतलब Facebook ने खुद आकर उस Application को खरीदा यानी Facebook को और अपने App को बेचने के साथ-साथ उसका शेयर भी अपने पास रख लिया।
ये बात बहोत ही कम लोग जनते है कि Whatsapp facebook को 19 Billion Dollar में खरीदा जो भारत के पैसे के हिसाब से तकरीबन एक लाख करोड़ से भी ज्येदा हो जाता है और ये आज तक के हिसाब से पूरी दुनिया मे सबसे बड़ी डील मानी जाती है।
Result
इस कहानी से आप को क्या सिख मिली वो हमे नीचे जरूर से कॉमेंट्स कर के बताये।
वैसे अगर मोटे-मोटे तौर पर बात करे Whatsapp के बारे में तो।
>>> Whatsapp को बनाया गया था सन 2009 में।
Whatsapp Success Story in Hindi_Brain Acton and Jan Koum Biography_Whatsapp Motivational Story_Owner of Whatsapp
>>> Whatsapp को बनाने वाले का नाम Brain Acton and Jan Koum है।
>>> Whatsapp को Facebook ने 19 Billion Dollar में खरीदा था।
>>> Whatsapp की Size iOS में 168 MB है जबकि Android में 32.9 MB है।
>>> Whatsapp का Headquarters United States में है।
My Website
अगर आप को किसी भी Topic पे कोई भी Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से कमेंट्स करे हम आप को उसपर जरूर से टॉपिक देगे।
यहाँ आप को Engineering से Releted कई सारी टॉपिक मिलेगी जिनकी अलग-अलग से Playlist बनी हुई है, जहाँ आप जाकर बड़े ही आसानी से रीड कर सकते है।
0 Comments