| Author Name |-| By Qamar Abrar |
How to Become a Software Engineer With Full Information _ Software Engineer _ Engineer _ Engineering Lecturer
How to Become a Software Engineer With Full Information:
ये बात तो आप जानते ही होंगे कि अगर समय के साथ-साथ आप नही बदले तो बहोत पीछे रह जाओगे, आज के समय मे पहले से हमारी Technology बहोत ही ज्येदा ग्रो कर चुकी है, पहले जो काम 10 से 20 आदमी एक साथ मिलकर करते थे आज वही काम आज के समय मे केवल एक ही मशीनें काफी है।
एक बार फिर से आप का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है जिसका नाम www.engineeringlecturer.com है, जहाँ आप को नालेज से भरे कई सारे Artical मिलेंगे।
जैसा कि आप भी जानते है आज स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप बहोत ही ज्येदा इसरेमाल किया जाता है और उससे ज्येदा इंटरनेट, कोई भी आदमी ऐसा नही होगा जो इंटरनेट, फ़ोन या फिर लैपटॉप नही इस्तेमाल कर रहा होगा।
इनमें खास बात ये भी है कि आप बिना सॉफ्टवेयर का ना ही फ़ोन चला सकते है और ना ही लैपटॉप ही, ये बात सायद आप भी जानते होंगे।
ENGINEERING SOFTWARES
- Engineering से Releted कुछ जानकारी आप को ऊपर दी हुई है जिसे हमने हर जगह से जानकारी लेकर आप तक पहचाने की कोसिस की है ताकि आप को कुछ नई चीजें सीखने को मिले हमारे जरिये से अगर आप इंटरेस्टेड है तो पूरी की पूरी PlayList की Link दी है जहाँ आप जाकर अपने हिसाब से पड़ ले।
जो बच्चे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो उनके लिए ये Artical है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना भी कोई आसान काम नही है जिसके लिए आप को दिन रात एक करके पड़ना होगा, आप को कॉमर्स और कंप्यूटर्स के बारे में बहोत ही ज्येदा नालेज होना चाहिए तभी तो आप आगे चलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है।
Software Engineer किसे कहते है_What is a Software Engineer:
Software Engineer उन्हें कहते है जो आप के फ़ोन या लैपटॉप को खराब होने पर उन्हें ठीक कर सके, उनके अंदर जितने भी सॉफ्टवेयर होते है उन सॉफ्टवेयर की जानकारी उस इंजीनियर को पहले से ही होती है तभी तो आप के लैपटॉप के अंदर होने वाली छोटी सी छोटी गलतियों को वो झट से पकड़कर उसे सही कर देता है।
How to Become a Software Engineer With Full Information_Software Engineer_Engineer_Engineering Lecturer
Software Engineer बनने से पहले आप को किसी कॉलेज से पढ़ाई करनी होगी कंप्यूटर साइंस में, उसके बाद आप को बहोत सारी प्रैक्टिस करनी होगी।
जबकि यही वो लोग होते है जो अपना खुद का Software बनाते है अगर नालेज हुई तो।
Programming लैंग्वेज सीखना।
Programming लैंग्वेज सीखने के लिए आप को ये बात धेयान में रखनी होगी कि आप को कंप्यूटर की भासा को जानना होगा तभी आप उसपर काम कर सकते है।
इसके लिए आप को कुछ कोर्स करने पड़ सकते है जैसे..
1• C लैंग्वेज
2• C++
3• Java
4• पाईथन
5• Ocaml
6• SQL सीखे
7• Smalltalk सीखे
8• Ruby or Perl सीखे
9• Prolog सीखे
10• Scala सीखे
11• सी शार्प इत्तेयादी।
जबतक आप इन सारी भासाओ को नही सिख पायेंगे तबतक आप कोई भी अच्छा सॉफ्टवेयर नही बना सकते, हालांकि जब आप इन सब के बारे में कही पढ़ाई भी करते होंगे तभी से आप को इसके बारे बताना सुरु कर दिया जाता है फिर वो आप पर निर्भर करता है कि आप ने उनके बारे पढ़ाई कैसी की।
काम करने के लिए अप्लाई करे।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये किउ तो हम आप को बताते है इससे आप को ये फायदा होगा कि जब आप कही काम कर रहे होंगे तो उसमे आप की नालेज बढ़ेगी, आप को और भी अच्छे से इन सब के बारे में मालूमात होगी जिससे आप को आगे बढ़ने में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा, ये बात आप ही जानते होंगे कि किसी भी काम को जितनी बार आप करोगे उतना ही ज्येदा आप को नालेज मिलेगी।
मास्टर डिग्री।
अगर आप ने इस चीज में मास्टरी कर ली तो आप को बाहोंत ही ज्येदा फायदा होगा, आप जहाँ जाओगे आप को ऊची पोस्ट मिलेगी, पर नालेज होनी चाहिए ये बात जरूर से धेयान रखना।
मास्टर डिग्री भी इतनी आसान नही है जितना कि आप सोच रहे है।
How to Become a Software Engineer With Full Information_Software Engineer_Engineer_Engineering Lecturer
ज्येदा तर सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी भी कंपनियों में थोड़ा बहोत वक्त बिता कर वो अपनी खुद की ही कंपनी खोल लेते है, इनमें उनका ही फायदा होता है।
इस डिग्री से आप को ये फायदा होगा की आप किसी एक चीज में मास्टर हो जाओगे।
लॉजिक का इस्तेमाल।
किसी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए उसमे लॉजिक का इस्तेमाल किया जाता है जो आप को इसके बारे में सीखना बहोत ही ज्येदा जरूरी होता है।
प्रेक्टिस करना।
इसमे आप को प्रेक्टिस बहोत ही ज्येदा करनी पड़ सकती है कीउकी इसमें छोटी-छोटी गलतियां बहोत ज्येदा होती है, ये बहोत बारीकी काम होता है एक छोटी सी गलती आप का बनाया हुआ सॉफ्टवेयर को रोक सकता है, खराब कर सकता है।
Result
अगर आप कोई बात पूछना चाहते है, किसी टॉपिक पे Artical चाहिए हो तो आप हमें नीचे जाकर कमेंट्स कर सकते है।
वैसे आप को ये इनफार्मेशन कैसी लगी वो हमे नीचे जरूर से कमेंट कर के बताना।
My Website
हम इस वेबसाइट के ऊपर ऐसी ही Information को अपडेट करते रहते है जो आप को कुछ सीखा जाये, यहाँ आप को Engineering से Releted कई सारी टॉपिक अलग-अलग playlist के साथ मिल जायेगी, हमारे इस वेबसाइट पर आने के लिए शुक्रिया।
0 Comments