Pulse Candy Success Story In Hindi_Facts_DS Group_Inspiring Story

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

Aug 02, 2021

Pulse Candy Success Story In Hindi_Facts_DS Group_Inspiring Story

लोगो से सुना था, किताबो में पड़ा था और ऐसा आजतक पूरी दुनिया मे कई बार सुना भी होगा और देखा भी जरूर से होगा।

Pulse Candy Success Story In Hindi_Facts_DS Group_Inspiring Story


नही समझ आया ना ऊपर वाली लाईन, हम आप को बताते है, वो इंसान कभी फेल नही हो सकता है जो ये पहले से ही सोच ले कि जो मैं ये काम कर रहा हूँ उसमे मुझे सुरुआति दिनों में बहोत कम पैसे मिलेंगे पर मेहनत ज्येदा और इसपर कई साल काम करने के बाद हो सकता है मुझे पैसा मिले और वो आदमी फिर भी उसे कर रहा है जबकि दूसरा आदमी उसे छोड़ दिया, कुछ साल बाद छोड़ देने वाला आदमी उसी आदमी के पास आता है तो सब कुछ बदल गया होता है मतलब इन्तेजार करने वाला वो सब कुछ पा गया जो छोड़ देने वाला नही पाया।

ये लाइन किसकी है वो कमेंट्स कर के नीचे बताना।

हम बात कर रहे आज के समय मे सबसे ज्येदा बिकने वाली टॉफी Pulse Candy की जो मात्र एक रुपये में मिलती है और इसका टर्न ओवर जानते हो 300 करोड़ से भी ज्येदा है, ऐसा भी नही की मार्किट में ऐसी टॉफी नही आई होगी, बहोत आई पर इसने रियल वाला बिजनेस किया जीसे आप जानकर हैरान रह जाओगे।

जानेंगे Pulse Candy की सारी information बस बने रहे हमारे साथ।


Pulse Candy Success Story:

ये कहावत तो आप जरूर से सुने होंगे कि बूद-बूद से ही सागर भरता है जो सही भी है, पर यहाँ साहब एक-एक रुपये करके इस कंपनी ने 300 करोड़ से भी ज्येदा का बिजनेस किया आप सही सुन रहे है।

Pulse Candy अभी कुछ साल पहले ही लाँच की गई थी जो लाँच होते ही महज 8 महीने में ही 100 करोड़ से ज्येदा कमा लिया था और दो साल होते-होते ये कंपनी पूरे 300 करोड़ से भी ज्येदा का बिजनेस करके पूरे भारत मे अपने जैसी बड़ी कंपनियों को बड़ा टक्कर दिया है।

ये वही कंपनी है जो पास-पास, रजनीगंधा और कैच मसाला बनाती है जिसका नाम अगर आप ने सुना होगा तो वो है DS Group और यही वो कंपनी भी है जिसने Pulse Candy को भी बनाया।

Pulse Candy Success Story In Hindi_Facts_DS Group_Inspiring Story

Pulse Candy सन 2015 में DS Group ने पहली बार लाँच किया और ऐसी हर एक कंपनियों को नीचे गिराते हुए खुद उचाईयो तक पहुँच गई।

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या भारत में और ऐसी कंपनियां नही थी, तो हमारा सवाल है बहोत थी पर ऐसी तो नही होगी जो हर एक सक्स के जुबान पर ये फ्लेवर वाली टॉफी छाई हो।

सुरुआति दिनों में इसका क्रेज लोगो के लिए इतना था कि मार्किट में आते ही इसे लोग पूरे डब्बे के साथ ही खरीद लिया करते थे और एक समय ऐसा आया कि कंपनी लोगो के लिए उतना माल ही नही सप्लाई कर पाई थी कि वो बाहर आकर बिके जिससे ये टॉफी ब्लैक में बिकने लगी थी।

सबसे पहले इसको ट्रायल के लिए साल 2015 में गुजरात के अंदर लाँच किया गया और देखते ही देखते ये वहाँ से पूरे भारत मे सप्लाई होने लगी कीउकी इसका क्रेज कम होने का नाम ही नही ले रहा था।

Whatsapp Success Story in Hindi_Brain Acton and Jan Koum Biography_Whatsapp Motivational Story_Owner of Whatsapp

  • इस Website पर ऐसी ही नॉलेज से भरी हुई Information दी जाती है जिसे आप लोग पड़कर किसी के बाई में अच्छे जानकारी लेलेगे, जैसा कि आप लोग ऊपर और नीचे दिए हुए Artical की Link में पहुँच देख सकते है, अगर आप को कोई और भी Information चाहिए हो तो नीचे आकर कमेंट्स करे।

Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic

आप को ये बात जानकर बड़ी हैरानी होगी कि ये कंपनी ओरियो जैसे बड़ी कंपनी को पीछे कर के उसका रिकार्ड ही तोड़ दिया जो बिस्किट बनाने वाली नंबर पर हुआ करती थी, जो साल 2011 में 283 करोड़ का बिजनेस किया था।

हाल ही में DS Group ने अनाउंसमेंट किया है कि अब वो इस कंपनी को बाहर के देशों में भी लाँच करेंगे।

इससे पहले पारले जी ने सेम इसी प्रकार का प्रोडक्ट सबसे पहले बनाया था जो सिर्फ खाने में मीठा था पर Pulse Candy ने उसी चीज को रिसाइकल करते हुए उसमे कुछ खट्टा-मीठा डालकर उसे एक नया प्रोडक्ट बना कर लाँच कर दिया।

इसी को बोलते है बिजनेस, जो पहले प्रोडक्ट बन गया हो पर उसमे कुछ खूबियों को ढूढ़ कर कुछ नया कर देना ही बिजनेस कहलाता है जो हर किसी के अंदर नही होता।

Result

क्या आप ने कभी इस टॉफी का नाम सुना था, क्या आप कभी खाये है और अगर हाँ तो आप को उसका टेस्ट कैसा लगता है औरों के मोकाबले वो हमे जरूर से कमेंट्स करके बताना।

आप को क्या सिख मिली इस ARTICAL को पढ़कर वो जरूर से बताना please.

Pulse Candy Success Story In Hindi_Facts_DS Group_Inspiring Story

My Website

अगर आप के नजर में कोई ऐसी टॉपिक हो जिसे आप एकदम बारीकी जानना चाहते है तो नीचे कमेंट करके बताना।

ऐसी और information के लिए हमारे इस के बारे में जान ले और फॉलो कर ले।

THANKS

Post a Comment

0 Comments