| Author Name |-| By Qamar Abrar |
Taj Hotel Success Story in hindi_5 Star Hotels in Mumbai_Luxury Hotels in Mumbai_Taj Hotels_
Company_Jamsetji Tata_Tata Group
आज हम जिस ब्रांड को लेकर आप को बताने वाले है वो कोई और देश का नही है बल्कि हमारे देश भारत के अंदर मौजूद है, जीसे Most Luxurious 5 Star Hotels कहते है और जाना भी जाता है, अब आप को तो पता ही चल गया होगा कि हम किस चिक को लेकर बात करने जा रहे है।
ज्येदा मत सोचिए हम बात कर रहे है Taj Hotels की जो भारत के ही अंदर नही ये अपनी खूबसूरती और ब्रांड वैल्यू की वजह से पूरी दुनिया मे फेमस है, मुझे ऐसा लग रहा है कि आप जो इस समय हमारी पोस्ट पड़ रहे है आप भी जानते होंगे अगर आप भारत से होंगे।
ये बात बहोत कम लोग जानते होंगे कि ताज होटल टाटा ग्रुप के अंदर आ रहा है, खैर अगर ये बात आप को पहले से मालूम थी तो नीचे जरूर से कमेंट्स करके बताना।
Taj Hotel:
ताज होटल की अस्थापना Jamsetji Tata ने अपने अकेले के दम पर की थी जो एक महान सख्सियत थे, इस होटल के बारे में आप यही से अंदाज लगा सकते है कि इस होटल की आज के समय मे कुल 99 ब्रांचेज है जो केवल अकेले ही भारत के अंदर 83 होटल है और जो बचे 16 ब्रांचेज है वो मलेशिया, UK, US, साउथ अफ्रीका जैसे बड़े-बड़े देशों में है।
गाडी पे सफ़ेद Vs पीला नंबर प्लेट में क्या अंतर होता है_Vehicle Number Plate Colors
- बहोत सारे ऐसे लोग होते है जिन्हें ये नही पता होता कि जो चार चक्के की गाड़ियां होती है उनके पीछे लगा नंबर प्लेट अलग-अलग कलर का किउ होता है, हालाकि मैं आप को जानकारी के लिए बता दूं कि उनका मतलब भी अलग-अलग ही होता है और जिसके लिए आप को ऊपर दिया हुआ पूरा Artical पड़ना होगा तभी पूरा समझ मे आयेगा।
इस होटल को लेकर एक बड़ी खबर ये है कि एक बार Jamsetji Tata मुंबई के अंदर एक होटल में ठहरने के इरादे से गये थे जिसका नाम Watsons Hotel था जो उस समय का बहोत ही ज्येदा Luxurious Hotel माना जाता था पर बड़े दुख की बात ये थी की उस होटल के बाहर बड़े-बड़े अकच्छरो में लिखा हुआ था कि कुत्तों और इंडियंस का यहाँ आना मना है और उनको अंदर घुसने भी नही दिया गया, इस बात को लेकर तभी से Jamsetji Tata ने अपने मन मे सोच लिया था कि अब मैं इससे भी ज्येदा खूबसूरत वाला एक होटेक बनाऊँगा जो केवल भारत मे ही नही बल्कि आने वाले समय मे पूरी दुनिया जाने गी और इसी चीज को देखते हुए साल 16 दिसंबर 1903 में इस महान होटल ताज का निर्माण किया गया।
पर सायद आप को ये बात जानकर हैरानी होगी कि Jamsetji Tata बिल्कुल भी ऐसे नही थे ऐसा लोगो का मानना था वो किसी भी इंसान से बदले के भावने से नही देखते और नाही करते।
दरसल इस होटल को बनाने का आईडिया Jamsetji Tata को उनके एक दोस्त ने दी थी कीउकी उस समय मुम्बई के अंदर अपने भारत देश का कोई भी ऐसा बड़ा होटल नही था और जो था वो बहोत ही ज्येदा मंहगे हुए करते थे।
Taj Hotel Success Story in hindi_5 Star Hotels in Mumbai_Luxury Hotels in Mumbai_Taj Hotels_
Company_Jamsetji Tata_Tata Group
जब ताज होटल बन कर तैयार हुआ तो Watsons Hotel जैसे बड़े-बड़े जितने भी इंग्लिश होटल थे सब की बैंड वैल्यू कम हो गई कीउकी खूबसूरती के मामले में अपना ताज होटल सबको कड़ी टक्कर दे रहा था और इन सब के अलावा जो इसमे इन्तेजामात थे वो हर एक होटल्स से बिल्कुल अलग हुआ करते थे जैसे ताज होटल के अंदर Electricity, American Fan, German Escalator, Turkish Bathroom etc जैसी बड़ी-बड़ी फैसिलिटी मौजूद थी, इतनी सारी फैसिलिटी को देखते हुए लोगो ने इसका नाम Grand Hotel रखा, हालांकि आगे जैसे-जैसे ये होटल बढ़ता गया इसमे उतनी फैसिलिटी को ऐड करता गया जैसे की इसके अंदर भारत का पहला बार बना जो सरकार द्वारा रजिस्टर था और साथ ही मे भारत का पहला रजिस्टर डिस्को भी।
शुरुआती दिनों में केवल 12 से 13 रुपये देकर आप इस होटल में रात गुजार सकते थे, इस होटल के अंदर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी आकर ठहरती थी।
जब पहला विश्व युद्ध हुआ तब इस होटल को 600 बेड वाला हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया था जहाँ जख्मी लोगो का इलाज होता था।
ऐसा भी नही था कि इस होटल को बुरा दिन नही देखना पड़ा बात है सन 2008 की जब आतंकियों ने इसमे रहने वालों को जख्मी करने को सोचा, पर उसके बावजूद भी ताज होटल अपनी जगह पर वैसा ही खड़ा है जैसा कि ये होटल पहले हुआ करता था।
आतंकी हमले के बाद ओबामा ने इस होटल में एक दिन रह कर भारत के लोगो को ये संदेश दिया कि ये होटल भारत के लोगो के लिए गौरव का प्रतीक है, इससे आप लोगो को जरा सा भी घबड़ाने जरूरत नही, जैसे बुरा दिन आता है वैसे ही अच्छा दीन भी आता है।
Rejult
आप को इस होटल को लेकर क्या सिख मिली, Jamsetji Tata के बारे में जो अफवाह उड़ाई गई थी वो क्या सच थी या गलत आप कमेन्ट में जरूर बताने का कष्ट करें ताकि हम भी आप की राय के बारे में कुछ पता चले।
इसमे हमने Jamsetji Tata के जरिये बनाये गये ताज होटल के बारे में सारी जानकारी दी है जिसे आप बड़े ही आसानी से Taj Hotel के बारे में सब कुछ जान सकते है।
Taj Hotel Success Story in hindi_5 Star Hotels in Mumbai_Luxury Hotels in Mumbai_Taj Hotels_
Company_Jamsetji Tata_Tata Group
My Website
अगर आप को Engineering से Releted Post चाहिए हो, Welding के बारे में, Manufacturing के बारे में या फिर पूरी दुनिया के अंदर जो ब्रांड चीजे है उसके बारे में जानना हो तो ऊपर जो वेबसाइट दी हुई है उसपर जाकर ऐसी ही information आप ले सकते है।
अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से coments करके बताये।
0 Comments