Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

July 15, 2021

Titanic Success Story in Hindi_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic 

दुनिया का सबसे बड़ा जहाज Titanic जीसे कहाँ जाता था कि ये कभी नही डूबेगा पर अपने पहले ही सफर पर जब निकला तभी डूब गया और सबकी भाविष्य वाड़ी सच मे गलत हो गई।

Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic


वो कहते है ना किसी की इतनी भी तारीफ मत करो कि अपना चेहरा आईने में देखकर घिन्न आने लगे।

Titanic जहाज की खूबसूरती बहोत ही ज्येदा थी, इसकी ऊँचाई 17 माले के बराबर थी, इसके अंदर तकरीबन 3500 से भी ज्येदा पैसेंजर को लेकर एक जगह से दूसरे जगह तक लेकर जाने में काबिल थी, वैसे ये जहाज British Passenger Ship थी, इसकी लंबाई जो फुटबाल का मैदान होता है उससे तीन गुना बड़ा था।

YouTube Success Story in Hindi_YouTube_Jawed Karim_Chad Hurley_ Steve Chen_video sharing website

  • अगर आप यूट्यूब के बारे में या टोयोटा कंपनी के बारे में एकदम डिटेल से एकदम बारीकी से नालेज लेना चाहते है तो ऊपर और नीचे दिए हुए link पर जाकर रीड कर सकते है, अगर आप को किसी और टॉपिक पे भी artical चाहिए हो तो नीचे कमेंट्स करे।

Toyota Success Story in Hindi _ Motivational Story

और चौकाने वाली बात ये है कि इस जहाज को 3000 मजदूरों ने दिन रात एक करके पूरे 26 महीनों में तैयार किया था, हालांकि जब ये ये पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ तब इसे देखने के लिए एक लाख से भी ज्येदा लोग आये थे।

Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic

Titanic जहाज England के South ampton शहर से New-york City जाने के लिए पहली बार निकला था जो नार्थ अटलांटिक के बीचों बीच डूब गया।

Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic


जब ये विशाल काय जहाज डूबा था तब इसमे 1500 से भी ज्येदा लोग मारे गये थे।

Titanic जहाज की पूरी कहानी जानेंगे की ये जहाज कैसे बना, कैसे डूबा, किसने बनवाया और किउ बनवाया बस आप पूरी पोस्ट को पढ़ते रहे।

Titanic Story:

तो सुरु करते है Titanic की पूरी कहानी, दरसल 31 March 1909 को इसको बनाने की सुरुआत की गई थी, जीसे White Star Line and Belfast Northern Ireland की कंपनियों ने मिलकर इसको बनाया था।

जहाज की Length-882 Ft 9 Inch थी जबकि Height 175 Ft थी।

इस जहाज की लागत उस समय 7.5 Million dollar था जो आज के हिसाब से जोड़ा जाए तो 155 से 160 Million Dollar से भी ज्येदा है हो सकता है पर कम नही।

2 April 1912 को पूरी तरह से Titanic जहाज बनकर तैयार हो गया और 10 April 1912 को Titanic अपने पहले सफर पर निकला जीसे देखने के लिए उस समय 1 लाख से भी ज्येदा लोग आये थे कि इतना बड़ा जहाज जिसका बनना नामूमकिन सा लग रहा था वो आखिर कार बनने के बाद कैसा लग रहा है, पर ममजदूरो ने महज 26 महीने में 3000 मजदूरो ने रात दिन मिलकर पूरी मेहनत करके आखिर कार बना दिया।

जो England के South ampton शहर से New-york City जा रहा था जिसकी दूरी 5507km थी, जब ये जहाज पानी मे उतरा अपने पहले सफर पर जाने के लिए तब इसमे कुल 2224 लोग सभी को मिलाकर मौजूद थे, हालांकि इसके बावजूद भी इसमे अभी भी काफी जगह थी कीउकी कितने लोग तो सफर पर जाने के लिए आ ही नही पाये थे।

Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic

सफर पर निकलने के बाद Titanic का चार दिन बहोत ही खास था पर 14 April 1912 को तकरीबन रात के 11 बज के 40 मिनट्स पर पानी के ऊपर तैर रहे एक विशाल ice बर्फ से जाकर टकरा गई जिससे टाइटैनिक में एक बड़ा सा होल हो गया और जहाज धीरे-धीरे पानी के अंदर समाने लगा, Titanic पर केवल 20 life बोर्ड होने की वजह से केवल 700 से कुछ ज्येदा लोगो की ही जान बचा पा ली गई थी और 1500 से भी ज्येदा लोगो को अपनी जान गवानी पढ़ी हालांकि कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे जिन्हें तैरना आ रहा था और अपनी जान बचानी भी चाही पर पानी का टेम्परेचर -2 होने की वजह से वो ज्येदा देर तक जीवित नही रह पाए।

Titanic के बर्फ से टकराने के बाद महज 2 घन्टे और 40 मिनट्स के बाद ये विशाल काय जहाज नीचे पानी मे समा गया, पर जब ये पानी मे डूब रहा था तब इसके दो टुकड़े हो गये थे जिसका आजतक पता नही चला कि आखिर ये कैसे हुआ।

"ये बात सातद बहोत कम लोग जानते है कि Titanic डूबा तो 14 April 1912 को पर इसका मलवा डूबने में 73 साल का समय लगा"

Titanic जहाज को डूबने के बाद सन 1985 में खोजा गया था जिसके दोनों मलवे 600 मीटर पर मौजूद थे।

Titanic पर अभी तक कई सारी मूवीज, डोकोमेट्री बन चुकी है पर 18 November 1997 को Titanic मूवी अभी तक कि सबसे ज्येदा हिट साबित हुई, इस फ़िल्म की लागत Titanic जहाज से 40% से भी ज्येदा था।

जब ये जहाज डूब रहा था तब इसमे से एक बच्ची को बचाया गया था जो महज दो महीने की थी जिनका नाम Millvina Dean था जिनकी डेथ अभी कुछ साल पहले 31 May 2009 में हुई थी जिनकी उम्र 97 साल थी और Titanic जहाज की एक मात्र जीवित अभी तक कि सबसे आखिरी पैसेंजर भी थी।

Titanic जहाज Engineering का एक जबड़ दस्त नमूना था जो वाकई में बहोत ही ज्येदा बड़ा और उतना ही खूबसूरत भी था पर ऊपर वाले के जरिये जो बनाया गया है वो भला उसके सामने कैसे टिक सकता है।


Rejult

आप को ये कहानी कैसी लगी नीचे जरूर से बताना, पर आप से एक सवाल है ये जहाज इतना बड़ा होने के बावजूद क्या उसमें वाकई में लाइफ बोर्ड नही रखनी चाहिए थी, डूबने की असल वजह क्या हो सकती है।

Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic

My Website

ये जहाज Engineering की जबड़ दस्त डिजाइनिग थी, अगर आप को कोई सवाल पूछना हो इस जहाज को लेकर तो जरूर बताना हम आप को बतायेगे, इन सब के अलावा अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से कमेंट्स करना।

THANKS

Post a Comment

0 Comments