what is a cc in bike_what is cc in bike in hindi_वाहन में सीसी का क्या मतलब होता है_What is Cubic Capacity (CC) in Bikes? Meaning & Impact_Bikes Me CC Ka Aakhir Kya Matlab Hota Hai_What Exactly is CC in Cars and Bikes_what is a CC

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

what is a cc in bike_what is cc in bike in hindi_वाहन में सीसी का क्या मतलब होता है_What is Cubic Capacity (CC) in Bikes? Meaning & Impact_Bikes Me CC Ka Aakhir Kya Matlab Hota Hai_What Exactly is CC in Cars and Bikes_what is a CC

https://www.engineeringlecturer.com

जब भी आप बाइक या कार लेने जाते है तो आप ये जरूर सुने होंगे कि आप ये बाइक लेलो 125cc की है जो हौंडा की मिनिमम में रहती है आप ये बाइक लेलो ये 180cc की है और ऐसे ही जो बुलेट होती है उसकी CC 300CC से लेकर 350CC तक होती है ऊपर नीचे जबकि जो हमारी कार होती है उसकी तो 1200CC से start होकर इससे काफी ऊपर तक जाती है।

Bikes Me CC Ka Aakhir Kya Matlab Hota Hai | What Exactly is CC in Cars and Bikes | what is a CC


खैर यहाँ हम ये बात करने वाले है कि जो CC नाम का मटेरियल है या ये CC नाम है उसका मतलब क्या होता है नाम तो लोग बहोत सुने होंगे पर उसका सबसे अच्छा और सिम्पल टिप्स क्या है हम वो आप को बताने वाले है, तो बने रहे हमारे साथ आखिर तक इसके बाद आप को कही दयसरी जगह नही जाना पड़ेगा।


CC [CUBIC CAPACITY]

वैसे ये सभी लोग जानते है कि जो हमारी बाइक होती है उसके अंदर Engine होता है और उस Engine के अंदर मल्टीप्ल सिलिंडर होता है और वो जो सिलिंडर होता है किसी मे एक सिलिंडर होता है तो किसी मे चार सिलिंडर तो किसी में छः सिलिंडर होता है।

तो बात ये है जितने भी सिलिंडर होंगे उसके अंदर पिस्टन नाम का एक मटेरियल होता है जो up and down होता रहता है और आप का आयल उसी की वजह से खपत होता है और आप की गाड़ी को उसी से एनर्जी, उसी से पावर मिलती है तभी जाकर के आप की गाड़ी आगे की तरफ मूव करती है जीसे हम Combustion कहते है।

What Is The Function Of A Differential In A Car? differential kya hota hai

  • यहाँ आप को Automobile से जुड़ी हुई कई सारी Information दी जायेगी, जैसा कि आप को ऊपर वाले Artical की link में ये बताया गया है कि आप कि कार में डिफरेंशियल का क्या मतलब होता है और बताया भी है।
  • अगर आप Two Stroke Engine के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दी हुई लिंक पर जाकर रीड कर सकते है, जहाँ हमने Two Stoke के बारे में एकदम डिटेल से बताया है एक अलग Artical में, वो भी हिंदी में।

Two Stroke Petrol Engine (in Hindi)

Cylender के अंदर जो पिस्टन होता है जब वो सबसे ऊपर तक जाता है एकदम आखिर तक तब उसे Top Dead Center कहते है पर जब वही पिस्टन सबसे नीचे मूव करके आता है एकदम आखिर तक तब उस को Bottom Dead Center कहते है और पिस्टन केवल उसी cylender के अंदर ही मूव करता रहता है।

जब हमारा पिस्टन ऊपर से नीचे एक बार पूरा समय कंप्लीट करता है तो उसे हम 1-Stroke कहते है और उसके बीच मे जो खाली जगह होती है जो वोलुम होता है उसे ही हम CC कहते है।

सबसे सिम्पल भासा में अगर बोले तो जब हमारा पिस्टन Top Dead Center से लेकर Bottom Dead Center तक move करता है तो उसके बीच मे जो खाली जगह होती है जितने में हमारा पिस्टन Move करता है उसे ही हम CC मतलब [CUBIC CAPACITY] कहते है।

पर क्या आप ये जानते है जितना ज्येदा आप की CC होगी उतना ही जतेदा आप की गाड़ी अच्छी होगी वो कैसे हम आप को बताते है, मान लो जो हमारा पिस्टन है वो काफी बड़ा है और उसके बड़े होने की वजह से उसकी एरिया जो up and down में होता रहता है तो वो भी तो बड़ा होगा और उसी की वजह से Air और fuel ज्येदा मिक्सचर होगी तो पावर ज्येदा जनरेट होगी।

और यही वजह होती है जितनी बड़ी गाड़ी होगी उतना ही बड़ा पिस्टन होगा और उसका सिलिंडर भी उतना ही बड़ा होगा।

जैसे जो हमारी दो चक्के की गाड़ी रहती है Royal Enfield तो उसके अंदर सिर्फ और सिर्फ एक ही पिस्टन होता है और वो अकेले ही 350CC तक का होता है।

what is a cc in bike_what is cc in bike in hindi_वाहन में सीसी का क्या मतलब होता है_What is Cubic Capacity (CC) in Bikes? Meaning & Impact_Bikes Me CC Ka Aakhir Kya Matlab Hota Hai_What Exactly is CC in Cars and Bikes_what is a CC

जो हमारी BMW Car X1 होती है वो 2000CC तक होती है पर उसके अंदर चार सिलिंडर होते है मतलब ये कोई फिक्स नही होता है कि एक ही में पूरा सिलिंडर भी आ सकता है और अलग-अलग भी सिलिंडर हो सकता है।

C.C CUBIC CAPACITY बहोत मायने रखती है किसी भी गाड़ी के ऊपर और यही वजह होती है कि जो लोग जानकार होते है जो थोड़ा बहोत जानते है वो CC पर धेयान देकर गाड़ी को खरीदते है।


Result

कुल मिला कर जितना भी C.C CUBIC CAPACITY आप के गाड़ी का ज्येदा हाई होगा उतना ही आप के गाड़ी की स्पीड क्वालिटी भी अच्छी होगी।

लेकिन ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के मोताबिक C.C CUBIC CAPACITY ही मायने नही रखती उसके साथ-साथ गाड़ी के अंदर कुछ और भी जो छोटे बड़े पार्ट्स होते है उसको भी उतना ही अच्छा होना चाहिए।


My Website

इस वेबसाइट के ऊपर Automobile | Manufacturing | Car Biography से releted Post को अपलोड किया जाता है वो भी हिंदी में।

अगर आप को किसी भी topic पे कोई भी Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से कमेंट करे।

                   THANKS

Post a Comment

0 Comments