Parle G (पारले जी) Biscuit Success Story In Hindi_Parle G Facts_Factory_Parle G Girl_Engineering Lecturer_Parle G Factory_Engineering Lecturer

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

July 29, 2021

Parle G (पारले जी) Biscuit Success Story In Hindi_Parle G Facts_Factory_Parle G Girl_Engineering Lecturer_Parle G Factory_Engineering Lecturer


आज हम जिस Topic को कवर करने जा रहे है वो पूरी दुनिया मे फेमस है, भारत के अंदर सायद ही कोई ऐसा आदमी, बच्चा, बूढ़ा या ये कह ले कि कोई भी अमीर या गरीब सब ने इसको खाया है हम बात कर रहे है Parle G Biscuit की जो अपनी दमदार कोवालटी की वजह से भारत मे तो मशहूर है ही उसके अलावा वो ऐसे कई सारे देशों में भी उतना ही फेमस है।
Parle G (पारले जी) Biscuit Success Story In Hindi_Parle G Facts_Factory_Parle G Girl_Engineering Lecturer_Parle G Factory_Engineering Lecturer



जो हमारा Artical इस समय आप पड़ रहे है अगर आप भारत देश से होंगे तो जरूर से खाया हुआ होगा, कीउकी ये Biscuit हमारे बचपन मे बहोत मिलता था और ऐसा भी नही था कि Parle G Biscuit के अलावा कोई और बिस्कुट नही था पर उनमें वो बात नही थी जो Parle G में हुआ करती थी।

आज हम इसी के ऊपर बात करने वाले है तो बने रहे हमारे साथ।

Parle G Biscuit Success Story in Hindi


जब ये कंपनी बनी थी तब इसमे कोई Biscuit नही बनाया जा रहा था बल्कि इसके सुरुआति दिनों ने रंग बिरंग की टॉफियां बनाई जा रही थी।

YouTube Success Story in Hindi_YouTube_Jawed Karim_Chad Hurley_ Steve Chen_video sharing website

  • Parle G (पारले जी) Biscuit के अलावा यहाँ आप को YouTube के बारे भी अच्छी नालेज मिल सकती है अगर आप पड़ना चाहते है तो, नीचे आप को Titanic की पूरी कहानी मिलेगी जो असल मे हुआ था।

Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic

वैसे इस कंपनी की सुरुआत सन 1929 में Vile Parle, Mumbai में हुई थी तब उस वक्त हमारा देश अग्रेजो का गुलाम हुआ करता था।

इस कंपनी ने तकरीबन 10 साल तक वैसे ही अपने कंपनी पर काम किया जैसा वो सुरु में करती आ रही थी फिर साल आया सन 1930 से 1940  के बीच मे तब इसने ये फैसला ले लिया कि अब हम केवल टॉफी नही बल्कि बिस्किट बनायेगे और बनाना भी सुरु कर दिया।

Parle G (पारले जी) Biscuit Success Story In Hindi_Parle G Facts_Factory_Parle G Girl_Engineering Lecturer_Parle G Factory_Engineering Lecturer

Parle G (पारले जी) Biscuit Success Story In Hindi_Parle G Facts_Factory_Parle G Girl_Engineering Lecturer_Parle G Factory_Engineering Lecturer


जब इस कंपनी ने बिस्किट बनाना सुरु किया तब वो अपने सस्ते दामो और जबड़ दस्त कोवालटी की वजह से पूरे भारत मे फेमस होने लगी, फिर आया सन 1947 जब हमारा देश अग्रेजो से मुक्त हुआ और तभी से ये कंपनी लोगो के दिलो में और भी ज्येदा फेमस और ट्रेस्टेड हुई।

सबसे पहले इस कंपनी के बिस्किट का नाम parle G नही बल्कि Parle Gluco हुआ करता था जो तकरीबन 1980 तक ऐसा ही चलता रहा जिसका मतलब था G का ग्लूकोज उसके बाद जब इसका नाम बदला गया Parle G तब इस G का मतलब इस कंपनी ने बताया जीनियस।
Parle G (पारले जी) Biscuit Success Story In Hindi_Parle G Facts_Factory_Parle G Girl_Engineering Lecturer_Parle G Factory_Engineering Lecturer

पहले इसको कागज की थैली में पैक किया जाता जीसे फिर बाद में प्लास्टिक की थैली में कर दिया गया और वही चलता भी आ रहा है।

इसपर छपी जो लड़की आप को दिखाई दे रही है वो सभी को पता है की वो जरूर से जरूर parle G के बिस्किट पर होती ही है और ये इस बिस्किट की पूरी तरह से ब्रांड बन चुकी है, हालांकि बीच मे सोसल मीडिया पर ये अफवाह फैली थी कि ये लड़की नीरू देश पांडेय की है जो नाकपुर से विलांग करती है पर ये बात पूरी तरह से बिल्कुल गलत है कीउकी वो लड़की की फ़ोटो किसी की भी नही वो एक illustration है जीसे 1960 में एक आर्टिस्ट ने design किया था।
Parle G (पारले जी) Biscuit Success Story In Hindi_Parle G Facts_Factory_Parle G Girl_Engineering Lecturer_Parle G Factory_Engineering Lecturer

इस बिस्किट को लेकर एक सबसे बड़ी बात ये है कि ये साल 2003 में पूरी दुनिया के अंदर सबसे ज्येदा बिकने वाला बिस्किट था और रही बात भारत की तो ये अभी भी पूरे मार्किट के अंदर तकरीबन 70% कब्जा करके बैठा हुआ है।

वही दूसरे नंबर पर भारत में ब्रिटानिया के टाइगर ने 17-18% तक कब्जा किया है, वैसे Parle G बिस्किट 5 रुपये से लेकर 50 रुपये तक मिलता है पर ₹5 रुपये वाला बिस्किट सबसे ज्येदा बिकता है और इन्ही सब को देखते हुए 2014 में Parle G को भारत का 14 वा सबसे ज्येदा भरोसा किये जाने वाला ब्रांड खोसित किया गया था।

ये कंपनी हर साल तकरीबन 100Cr से ज्येदा बिस्किट को बना कर मार्किट में बेच देती है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की ये पाँच मिनेट जहाँ कोई एक वीडियो देखने मे इन्वेस्ट करते है उतने में पूरी दुनिया के अंदर 5000 हजार से ज्येदा लोग Parle G बिस्किट खा रहे होते है और ये सच भी है।

आप को ये बिस्किट और बिस्किटो के मोकाबले कैसा लगता है वो हमें नीचे जरूर से कमेंट्स करके बताये।

Parle G (पारले जी) Biscuit Success Story In Hindi_Parle G Facts_Factory_Parle G Girl_Engineering Lecturer_Parle G Factory_Engineering Lecturer

Rejult

किसी चीज को बनने में जरूर समय लगता है पर वही चीज अच्छी होने पर ज्येदा समय नही लगता बिकने में, वैसे आप क्या सोचते है भारत के इस फेमस बिस्किट को लेकर अगर कोई सवाल है जो हम नही बता पाये है तो नीचे जरूर से कमेंट करे।

My Website

अगर आप को ऐसे ही ब्रांड चीजों को लेकर Artical पड़ना है तो हमारे इस website को फॉलो कर ले, इनसब के अलावा हम यहाँ Engineering से Releted Artical को समय-समय पर पब्लिश किया करते है जो नालेज से भरी हुई है।

THANKS

Post a Comment

0 Comments