Mechanical VS automobile _ difference between mechanical and automobile engineering

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

Sep 18, 2021

Mechanical VS automobile _ difference between mechanical and automobile engineering

ऊपर हेडिंग ही देखकर उसे पड़कर के आप समझ गए होंगे कि आज हम किस टॉपिक को लेकर बात करने जा रहे है, इनका नाम एकदम एक जैसा लग रहा होगा पर काम अलग-अलग है जो हम आज आप को बारीकी से बताने जा रहे है।

Mechanical VS automobile _ difference between mechanical and automobile engineering


सबसे पहले ये टॉपिक उन लोगो के लिए बहोत जतेदा इम्पोर्टेन्ट है जो 10th और 12th में पड़ रहे है और उन्हें ये नही पता कि आखिर Mechanical VS automobile Engineering में क्या अंतर है जो वो लोग आगे लेने वाले है अगर वो इंटरेस्ट रखते है engineering में तो, वो इस लिए और भी ज्येदा अच्छा है नए लोगो के लिए कीउकी उनको इसके बारे में नालेज प्राप्त होगा आगे कैरियर बनाने के लिए।

आज हम बतायेगे की इनमेसे सबसे अच्छा कौन है?, इनमे अंतर क्या है?, कौन आसान होता है?, इनमे से किसमें सबसे ज्येदा Scope है? इत्तेयादी।

Mechanical VS automobile _ difference between mechanical and automobile engineering


Mechanical Engineering VS Automobile Engineering

Mechanical Engineering:

सबसे पहले बात करते है Mechanical Engineering की जो Engineering की ही एक ब्रांच है, वो चीजे जो हम अपने आस पास होते हुए कुछ करते हुए देखते है जैसे विहिकल, मोटर, जनरेटर ऐसी और भी कई सारी और भी मशीनें होती है वो Mechanical Engineering की ही बदवलत आप देख पाते है उसे आसानी से अपने हिसाब से इस्तेमाल कर पाते है उसे हम Mechanical Engineering कहते है।

Mechanical VS automobile _ difference between mechanical and automobile engineering

Automobile Engineering:

automobile engineering भी Engineering की ही एक ब्रांच है, इसकी तुलना अगर आप Mechanical Engineering से करेंगे तो आप इसको यह समझ सकते है कि automobile engineering कुछ भी नही है कीउकी Mechanical Engineering फादर ऑफ इंजीनियरिंग है।

Difference between Metals & Non metals | (in Hindi) |

  • और जानकारी के लिए हमने ऊपर और नीचे दो link दी है जहाँ हमने मेटल्स और नानमेंटल्स को लेकर बारीकी से बताया है।

  • जबकि दूसरी तरफ Ac Welding और Dc Welding को लेकर बताया है, अगर पड़ना चाहते है हिंदी में step by step तो जरूर से पड़े।

Difference Between Ac Welding & Dc Welding

इससे आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की जब आप इंजीनियरिंग करते है अगर वो mechanical engineering का स्टूडेंट्स है तो वो जरूर से जरूर ऑटोमोबाइल का सब्जेक्ट पड़ेगा फिर चाहे उसकी वो ब्रांच हो या ना हो पर आगर वही स्टूडेंट्स automobile engineering लिया है तो वो सिर्फ और सिर्फ ऑटोमोबाइल से ही रेलेटेड पड़ेगा, इसके बाद आप खुद ही समझदार है।

Mechanical VS automobile _ difference between mechanical and automobile engineering

JOBS

बहोत लोग ऐसे है जो मैं अभी बताने जा रहा हूँ उसको झूठ समझेंगे उसको यकीन नही करेंगे लेकिन मैं ये रिसर्च करके आया हूँ और मैं खुद ही एक mechanical इंजिनीरिंग का स्टूडेंट्स हूँ खैर जो मैं आप को बताने जा रहा हूँ वो ये है कि mechanical engineering, automobile engineering की तुलना में बहोत अच्छा है और वो कैसे आप नीचे खुद ही चेक कर लीजिए।

mechanical engineering का स्टूडेंट्स ऑटोमोबाइल में काम कर सकता है पर ऑटोमोबाइल का स्टूडेंट्स mechanical engineering में काम नही कर सकता।

हर Automobile कंपनी में 60% mechanical engineer काम करता है।

गोवरमेंट सेक्टर में ज्येदा तर mechanical engineer की ही जरूरत पड़ती है।

आप को कौन सा कोर्स करना चाहिए?

अब जाहिर सी बात है सबको तो Automobile या Mechanical में से कोई एक ही चूज करना पड़ेगा कीउकी दोनों तो एक स्टूडेंट नही कर सकता तो इसी वजह से हम दोनों को लेकर बताने जा रहे है।

Mechanical VS automobile _ difference between mechanical and automobile engineering

अगर आप ये सोचते है कि मैं Automobile में बहोत अच्छा हूँ कुछ कर सकता हूँ तो ही आप इसमे हाथ लगाये नही तो फिर आप के पास एक और रास्ता है Mechanical का, वो इस लिए कीउकी अगर आप Mechanical Engineering कर रहे है तो आप बाद में Automobile में घुस सकते है कीउकी  Mechanical Engineering  में ऑटोमोबाइल का बहोत सारा सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है और आप बाद में कोई कोर्स कर भी सकते है लेकिन वही अगर Automobile में जाना है तो वो एकदम Mechanical से अलग है।

सबसे ज्येदा जॉब्स मैकेनिकल फील्ड में ऑटोमोबाइल की नही बल्कि Mechanical Engineering की है।

मेरी राय?

जिंदगी में हमेसा एक बात याद रखना अपना कैरियर चुनते वक्त दोस्तो या रिस्तेदारो का ना सुने, आप जीसमे अच्छे है, जीसमे सोचा है, जो दिल बोलता है उसपे खूब दिन रात रिसर्च करके जानकारी इकट्ठा करके तब जाकर अपने लिए कोई कोर्स या फिर आगे की पढ़ाई करें ना कि दूसरों की सुने।

आप अपनी जिंदगी के मालिक है किसी और क नही।


My Website

आप को कौन सा पसंद है Automobile या Mechanical नीचे जरूर से कमेंट्स करके बताये हम आप का इन्तेजार करेंगे।

अगर आप को Engineering से Releted Artical चाहिए हो अलग-अलग टॉपिक पे तो हमे जरूर से कमेंट्स करे, यहाँ आप को Engineering की कई सारी PlayList मिलेगी जो अलग-अलग टॉपिक पर आधारित है जिसको आप पड़कर नालेज ले सकते है पर अगर आप के दिमाग मे कोई भी टॉपिक है जिसके बारे में आप जानना चाहते है तो फिर पूछ सकते है।

THANKS

Post a Comment

0 Comments