| Author Name |-| By Qamar Abrar |
Sep 10, 2021
Tom And Jerry (टॉम एंड जेरी) Success Story in Hindi_William Hanna_Joseph Barbera_Tom And Jerry_Tom and Jerry Success Story in Hindi | टॉम और जेरी की सफलता कहानी।
आज हम जिस टॉपिक को लेकर आप को बताने जा रहे हो वो पूरी दुनिया मे मशहूर है कीउकी ये एक दो साल से नही बल्कि 80 सालों से लोगो के दिलो में राज कर रहा है और आगे हो सकता है कि करता भी रहे, वैसे भी किसी जीनियस ने कहा था कि अगर आप लोगो को किसी भी तरीके से हँसा लो तो आप से बड़ा कोई नही, खैर उस सो का नाम है जीसपर हम बात करने जा रहे है उसका नाम Tom & Jerry है, आप क्या सोचते है इस टॉपिक को लेकर इस बार आप लोगो से निवेदन है कि नीचे आकर हमे जरूर से कमेंट्स कर के बताये।
Tom & Jerry
तो कहानी सुरु होती है साल 1940 में जब William Hanna और Joseph Barbera नाम के दो दोस्तों ने मिलकर इस कार्टून सीरीज की सुरुआत की थी और अपने पहले ही दिनों से लोगो के दिलो में राज करने लगा और आज भी इसके बहोत सारे दीवाने है जो इनसे प्यार करते है।
दरसल इस वेबसिरिज मे दो कैरेक्टर है एक Tom और एक Jerry है जीनमे से Tom एक बिल्ली है और Jerry एक चूहा, इन दोनों की बहोत ही जबड़ दस्त दुश्मनी दिखाई गई है और कभी-कभी एक दूसरी की मदत करते हुए भी दिखाई पड़ते है।
Pulse Candy Success Story In Hindi_Facts_DS Group_Inspiring Story
- बायोग्राफी में अगर ज्येदा इंटरेस्ट रखते है तो हमारे इस Website पर जरूर आये, यहाँ हम बायोग्राफी और इंजीनियरिंग लेक्चरर से जुड़ी हुई कई सारे Artical लिखे है।
- जैसे हमने ऊपर Pulse Candy को लेकर एक Artical लिखा है और वही नीचे Titanic जहाँ पर पूरा डिटेल में Artical लिखा है अगर पड़ना चाहते है तो नीचे दी हुई link पर जाकर पड़ सकते है।
Titanic Success Story in Hindi_Titanic Ship_Titanic की पूरी कहानी_Titanic Mystery in Hindi_Full Story Titanic
इस सीरीज के बनाने का एक खास मैसेज ये भी था कि लोगो को एक बेहतरीन मैसेज जाए, हालांकि इसमें कही भी जो ओरिजिनल वाला पार्ट्स है उसके पूरे पार्ट्स में एक दूसरे से बात होते हुए नही दिखाया गया है एकदम पूरी तरह से साइलेंट सीरीज है और लोगो को खूब पसंद भी आया।
आज हम आप को Tom And Jerry की पूरी कहानी बतायेगे एक-एक स्टेप के साथ बस आप लोग बने रहे हमारे साथ इसकी पूरी जानकारी के लिए।
Tom And Jerry (टॉम एंड जेरी) Success Story in Hindi_William Hanna_Joseph Barbera_Tom And Jerry_Tom and Jerry Success Story in Hindi | टॉम और जेरी की सफलता कहानी।
Tom And Jerry Success Story
हमने सबसे पहले दो लोगो का जिक्र किया है जिनका नाम William Hanna और Joseph Barbera है यही वो दोनों लोग है जिनकी वजह से हम लोगो के बीच मे इतना अच्छा कार्टून देखने को मिला, ये दोनों लोग करीब 1930 में एक ऐसी कंपनी में काम कर रहे थे जहाँ सिर्फ और सिर्फ कार्टून से रेलेटेड काम किया जाता था उस कंपनी का नाम MGM था, जीनमे से कुछ शो तब बहोत ज्येदा लोकप्रिय हुआ पर बाद में बहोत बुरी तरह फ्लॉप भी हुए कुछ कार्टून्स के भाग।
ज्येदा नोकसान हो जाने की वजह से इस कंपनी ने अपने सिस्टम में बहोत ज्येदा बदलाव किया और उसी बदलाव की वजह से सन 1940 में William Hanna और Joseph Barbera को भी शामिल किए गए जीनमे से William Hanna एक बेहतरी कार्टून डायरेक्टर थे और Joseph Barbera स्टोरी राइटर और फ़ोटो डिजाइनर में आते थे, इसके बाद इन दोनों ने मिलकर 1940 में "Puss Gets the Boots" नाम का एक शो साथ मे मिलकर बनाया जो एक बिल्ली और चूहे पर आधारित था और आप यकीन नही करोगे इस शो का बहोत मजाक उड़ाया गया लोगो का कहना था कि ये शो जो चूहे बिल्ली पर बना है वो ज्येदा दिन तक नही चलेगा पर साल 1941 में तब ये सुर्खियों में आया जब इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया।
कहते है ना मजाक उसी का बनता है जो आगे चलकर कुछ नया करता है, कुछ नये करने में लगा हुआ होता है, पर आप से गुजारिश है कि अगर आप कोई भी काम कर रहे है वो लोगो को खराब लग रहा है पर आप का मन उसे करने का कर रहा है कि मैं इस काम को कर सकता हूँ तो आप प्लीज लोगो का मत सुनो बस अपने काम पर धेयान दो एक दिन उसका रेजल्ट उन लोगो का मुँह बंद कर देगा बस आप करते रहो।
पहली बार जब "Puss Gets the Boots" नाम का शो चला तो ये कंपनी MGM थोड़ा बहोत ऊपर आई पर बाद में MGM ने ऐसे ही शो को बनाने को बोली और इसकी पूरी जिम्मेदारी William Hanna और Joseph Barbera को दे दी गई जो दिनों रात एक करके उसी प्रकार का एक शो फिर से बनाया जिसका नाम Tom And Jerry रखा गया और इसकी पूरी जिम्मेदारी इन्ही लोगो को दे दी गई।
Tom And Jerry (टॉम एंड जेरी) Success Story in Hindi_William Hanna_Joseph Barbera_Tom And Jerry_Tom and Jerry Success Story in Hindi | टॉम और जेरी की सफलता कहानी।
इसके नाम मे भी बहोत बड़ा इंटरेस्ट हैं कीउकी जब इस कार्टून की पूरी डिज़ाइन पूरी हो गई थी तब इसके नाम के लिए कंपनी में काम करने वाले लोगो को एक साथ बोला कर कहा गया था कि जो इस कॉमिक को पढ़कर उसका नाम सजेस करके एकदम सही तरीके से बताएगा उसको उसी हिसाब से इनाम दिया जायेगा तब एक सक्स ने एक नाम बताया और वो नाम था Tom And Jerry जो लोगो को खूब पसंद आया।
MGM ने Tom And Jerry एपिसोड को पूरी तरह से William Hanna और Joseph Barbera को शौप दिया था और चलते-चलते 15 मई 1957 को इस स्टूडियो को बंद कर दिया गया था तबतक इसके अंदर करीब-करीब 114 Tom And Jerry एपिसोड बन गये थे।
अगर आप ने इस एपिसोड को देखा होगा तो एक बात जरूर से ये नोटिस किये होंगे कि एकदम सुरुआत में जब ये शो सुरु होता है तब आप को William Hanna और Joseph Barbera का नाम भी लिखा हुआ दिखाई भी पड़ता है कीउकी ये दोनों लोग सिर्फ और सिर्फ इसी कार्टून सीरीज पर काम करने के लिए बोलाए गये थे।
जब ये कंपनी बंद हुई तब William Hanna और Joseph Barbera ने एक साथ अपनी खुद की एक कंपनी खोली जिसमे ये लोग एक से बढ़कर एक कार्टून सीरीज बना-बना कर आगे बड़े और आगे चलकर इन दोनों को अपनी ये कंपनी भी बंद करनी पड़ी जिसका वजह पता नही चला, पर लोगो का कहना है कि साल 1975 को एक बार फिर से इन लोगो को बोलाया गया कि आप ये कार्टून को दोबारा से सुरु करे।
जब इस शो को एक बार फिर से William Hanna और Joseph Barbera को शोपा गया तो इसकी कहानी तो उन्ही दोनों चूहे-बिल्ली की थी पर उसमे बदलाव ये था कि इस बार जो चूहे-बिल्ली थे उनको दुश्मन न दिखा कर के दोस्त बना कर अलग-अलग जगहों पर लेकर जाते हुए दिखाई दिया जो लोगो को खूब पसंद आया, इस शो को ज्येदा पॉपुलैरिटी मिलने की वजह से इसपर TURNER ENTERTAINMENT ने कई सारी फिल्में बनाई है जो खूब फेमस हुई।
आप ये बात जानकर आश्चर्य करो गे की "Puss Gets the Boots" और Tom And Jerry को अभी तक 30 बार Academy Awards के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है जिसमे से 7 बार ये अवार्ड्स जीत भी चुके है।
कोई भी नही सोचा था कि एक चूहे और एक बिल्ली को लेकर वो भी बिना आवाज किये इतना बड़ा शो बन जायेगा कि हर एक जुबान पर वही होगा, अगर आप मेरी ये पोस्ट पड़ रहे है तो आप जरूर से बताना की आप को ये शो Tom And Jerry कैसा लगा और आप कबसे इस शो को देख रहे है वो भी बताए ताकि और लोगो को तो पता चले।
Tom And Jerry (टॉम एंड जेरी) Success Story in Hindi_William Hanna_Joseph Barbera_Tom And Jerry_Tom and Jerry Success Story in Hindi | टॉम और जेरी की सफलता कहानी।
My Website
इस website के ऊपर ऐसी ही Artical पब्लिश होते रहते है जो बहोत ही ज्येदा नालेज वाले रहते है, यहाँ आप को Engineering से Releted Post को ज्येदा पब्लिश्ड होते हुए दिखेंगे, अगर आप को किसी भी Topic पे कोई भी Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से कमेंट्स करे हम आप का इन्तेजार करेंगे।
1 Comments
Bihar khatam kyo ho raha है
ReplyDelete