Bugatti, जब ये नाम आप के दिमाग मे आता है या आप कही भी इसका नाम सुनते है तो आप के दिमाग मे सबसे पहले यही आता है कि लक्जेरियास, सुपर कार जो Engineering की बेहतरीन कलाकारी का नमूना पेश करती हुई नजर आती है जो सायद किसी से भी छिपी नही है।
कार लवर्स वालो आप के लिए एक पूरा Artical लिखा है जो पूरी दुनिया के अंदर सबसे ज्येदा फेमस Automobile कार कंपनी है, जिसका नाम Bugatti है, इसमे हम आप को ये बतायेगे की की Bugatti की कारे इतनी महंगी किउ होती है आखिर क्या रिसन हो सकता है।
Bugatti Car Success Story in Hindi
- अगर आप सिर्फ और सिर्फ Bugatti के बारे में जानना चाहते है तो ऊपर दी हुई link पर जाकर Read कर सकते है, जहाँ हमने बुगाटी के बारे में कई सारी खूबियों के बारे में बताया है और ये भी बताया है कि ये इतनी महंगी किउ है।
- Mercedes Benz नाम तो सुना होगा, ये कंपनी कैसे इतनी फेमस हुई, इसका आनर कौन है, ये कहा कि कंपनी है, ये पहले क्या बनाती थी ऐसी कई सारी और भी नालेज जो सायद ही आप जानते होंगे हमने हर एक को लेकर डिसकस किया है।
S.I Engine_C.I Engine_Difference Between Si and Ci Engine
इस कंपनी की कारे इतनी महंगी होती है कि आप इसी बात से अंदाजा लगा ले कि जो इस कंपनी की गाड़ी का आनर होता है जब वो अपनी कार को सर्विस पर सर्विस के लिए लेकर जाता है तो उसको केवल ऑयल बदलने का 14 लाख रुपये खर्च करने पड़ते है जबकि इसकी सबसे सस्ती कार 17-Crore की मिलती है।
ये कार आम इंसान की बात ही नही की कोई खरीद ले, कीउकी जीतना इसका आयल बदलने में पैसा लगता है उतने में तो आज के समय मे बेहतरीन से बेहतरीन कार आप ले ही सकते हो।
आज हम Bugatti की उन खूबियों के बारे मे बतायेगे जो इसको इतना महंगा या ये कह ले कि इसको सुपर कार बनाती है, जो वाकई में सबसे अलग बनाती है।
Why is Bugatti So Expensive
1. Bugatti Car का सबसे महंगा होने कारण ये है कि इसका Engine बहोत ही ज्येदा Power Full होता है जो तकरीबन 1500 हॉर्स-पावर तक का रहता है, अपनी इन्ही मजबूती और स्पीड्स के बदौलत Bugatti की कारे सारे रिकार्ड्स को तोड़ती हुई आ रही है।
2. Bugatti सिरोन को पूरी दुनिया मे सबसे फास्टेड कार की उपलब्धि मिली है, जिसकी टॉप स्पीड 304 MPH है, जो बहोत ही तेजी से Accelerat होती है जो मात्र 42 सेकंड में 0 से 400 km/h की Speed पकड़ लेती है, इन्ही सब की वजह से इस Bugatti की कारो की कीमत बढ़ जाती है।
3. इस कंपनी का महंगा होने का कारण ये भी है कि इसकी Car की Design जो वाकई में Engineering का शानदार नमूना है, जब आप किसी ऐसी कार को चला रहे हो जो तकरीबन 200 से 300 km/h की Speed में हो और आप को उसे अचानक रोकना हो तो उसे आप ब्रेक लगा कर रोकते है तो ऐसे में क्या होता है कि आप की कार पलट जायेगी, पर क्या आप को पता है जो Bugatti की कारे होती है उनमें ऐसा नही होता, जिनका सबसे बड़ा कारण ये होता है कि उनका ब्रेक 1800 फॉरेन हाइट या 980℃ तक का तापमान झेल सकता है, आप को ये जान कर और हैरानी होगी कि इसका तापमान लावा से भी बहोत ज्येदा हाई होता है, मतलब अगर आप Bugatti के ब्रेक को लावा में भी डाल दे तो वो पिघलने वाला नही।
4. आम कारो में केवल एक ही रेडिएटर लगा हुआ होता है पर Bugatti की कारो में ऐसा नही होता इसमे आप को 10 रेडिएटर लगे हुए दिखेंगे, इसका सबसे बड़ा कारण ये होता है की Bugatti का जो Engine होता है वो बहोत तेजी से गर्म होता है इस वजह से इसमे आप को 10 रेडिएटर मिलते है।
5. Bugatti की कार जब अपने टॉप स्पीड में होती है तो वो नार्मल कारो की तरह हिलती नही बल्कि एक जगह हाई Suspension की वजह से रुकी हुई होती है।
6. Bugatti अपनी सभी गाड़ियों को कार्बन स्टील और A ग्रेड के स्टील से बनाती है, ये वही Material होता है जिससे AirCraft बनाये जाते है, अब आप ही सोचिए कि इस कंपनी की कारो की कीमत बढ़ेगी या घटेगी।
7. अगर बात करे Bugatti की कारो के टायर्स की तो उसकी कीमत 17000$ होती है यानी 12 लाख रुपये।
8. Bugatti की सबसे सस्ती कार 17 Crore में मिलती है।
9. Bugatti की कारे बहोत कम ही बनाई जाती है जिसका सबसे बड़ा कारण होता है इन कारो का महँगा होना, इसकी बनाई हुई कार Bugatti सिरोन को मात्र 500 ही बनाया गया था इसको केवल वही लोग ले सकते है जो सुपर रीच लोग होते है।
10. Bugatti ही एक मात्र ऐसी कंपनी है जो अपनी सभी कारो को हाथों से बनाती है, Bugatti के Engine को दो टेक्नीशियन एक साथ मिलकर अपने हाथों से बनाते है उसके बाद 20 मैकेनिक्स एक साथ 2 महीने तक लगातार बना कर तैयार करते है जीनमे इसके सारे नट बोल्ट को एक-एक करके कसे जाते है, सब कुछ हो जाने के बाद इसको दो दिन में पोलिश की जाती है, आप ये जानकर चौक जायेगे की आखिर में जब ये कार बन कर पूरी तरह तैयार हो जाती है तो एक आदमी को ऐसे काम पर लगाया जाता है जो गाड़ी के अंदर बेकार खूबियों को बताये की कही पेंट तो नही छूटा है, कही स्क्रैच तो नही है, और तब जाकर एक Bugatti कार बनकर तैयार होती है।
What is so special about Bugatti? _ What is the cheapest Bugatti? _ 10 Reasons that make a Bugatti so Expensive! _ बुगाती की कारें इतनी महंगी क्यों होती हैं _ Why is Bugatti so EXPENSIVE _ Why is Bugatti so fast
Result
हमने इसमे आप को Bugatti की उन खूबियों के बारे में बताया है जिसकी वजह से इस कार की कीमत बहोत ही ज्येदा हो जाती है, वैसे आप की क्या राय है Bugatti को लेकर वो हमें नीचे कमेंट्स बॉक्स में बताये।
यहाँ इस Website पर Engineering से जुड़ी हुई ऐसी ही Information को समय-समय पर Published करते रहते है जिससे आप कुछ नालेज प्राप्त हो, अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी Artical चाहिए हो तो हमे जरूर से कमेंट कर बताये।
1 Comments
best hai
ReplyDelete