नया साल हर देश के लोग अलग-अलग दिन तारीख को लेकर मनाते है जिनकी जो भी परम्परा है, पर अगर आप भारत से होंगे तो यहाँ पर 1 जनवरी को ही मनाते है, नये साल को आज से तकरीबन 4000 साल पहले से मनाया जाता है इसकी शुरुआत सबसे पहले "बेबिलिन" नामक जगह से हुई थी, उस समय जो कैलेंडर इस्तेमाल होता था वो "ग्रेगोरियन" कैलेंडर था।
ये बात सच है कि ये साल किसी का बहोत खराब गया तो किसी का बहोत अच्छा गया, हम उमीद करते है कि 2021 के बाद जो नया साल आने वाला है वो सब के लिए बेहतर हो।
Happy New Year क्यों मनाया जाता है
नया साल जब हामरे दिमाग में या किसी से ये शब्द सुनते है कि भाई नया साल आने वाले है तो हमारे दिल मे एक खुशी हो जाती है किउंकि ये सब जानते है कि नया साल हर वर्ष साल के एकदम पहले दिन मनाया जाता है इस दिन चाहे कोई भी हो हर एक इंसान बहोत खुश होता है और ये खुशी का पल भी होता है इसकी वजह ये है कि हम जैसे लोग एक नये साल पर अपना कदम रखते है पर क्या किसी को ये पता है कि आखिर ये नया साल मनाया क्यो जाता है, आखिर इसकी भी तो कोई वजह होगी, अगर नही पता तो हम आप को इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है इस वजह से हमारे इस लेख को पूरा पड़े।
Happy New Year की शुरुआत कब हुई
वैसे ये बात तो सभी जानते है कि नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है और इसे केवल भारत, चीन या नेपाल ही नही बल्कि पूरी दुनिया मनाती है अलग-अलग तारीख पर (1 जनवरी वालो की बात कर रहे है) लेकिन इसकी असली कहानी बस कुछ लोगो को ही पता है।
नववर्ष "ग्रेगोरियन" कैलेंडर पर आधारित है, इसको तकरीबन 4000 साल पहले से "बेबिलिन" नामक जगह से इसकी शुरुआत की गई थी।
नया साल बेबिलिन से सुरु हुआ और आज तक 1 जनवरी को ही मनाया जाता है जो ये कैलेंडर बना था वो दिसंबर से जनवरी तक आकर खत्म हो जाता था और यही आज के समय मे भी हम लोग इस्तेमाल कर रहे है, वैसे ये बात सच मे अभी तक किसको पता था वो नीचे कमेंट में जरूर से बताये ताकि हम भी तो जाने।
नव वर्ष किउ मनाया जाता है?
नया साल मनाने की सबसे पहले परम्परा ग्रिगोरियन नामक एक कैलेंडर से हुई थी इसको आज से तकरीबन 15 अक्टूबर साल 1582 में शुरू किया गया था और इसको सुरुआत करने वाले जिस धर्म के लोग थे वो ईसाई थे।
अब ऐसा भी नही था कि इस कैलेंडर के आने से पहले कोई कैलेंडर नही इस्तेमाल किया जाता था बल्कि इससे पहले रूस ने अपना एक कैलेंडर आरम्भ किया था जिसका नाम इन्होंने "जूलियन कैलेंडर" रखा था।
रूस का जो कैलेंडर था "जूलियन कैलेंडर" ये आज के कैलेंडर से बिल्कुल अलग हुआ करता था जैसे इसमे जो महीने सामिल थे वो बारह के नही बल्कि 10 के हुआ करते थे और यही नही जो हम क्रिसमस जैसा तैवहार केवल एक तारीख को ही मनाते है 25 दिसंबर को वो इस रूस कैलेंडर के हिसाब से हर साल बदलता रहता था जो किसी को सही नही लगता था इसको मनाने वालो को लेकर।
वैसे अगर हम आप को ये बताये की Merry Christma Day क्यो मनाया जाता है, आखिर 25 दिसंबर को ही क्यों कोई और तारीख क्यो नही, इसके पीछे बहोत बड़ी कहानी है हमने इसके ऊपर पूरा एक लेख लिखा है अगर आप पड़ना चाहते है तो हमने नीचे link दे रखा है आप जाकर Merry Cristmas के बारे में अच्छे से रीड कर सकते है।
कहानी को आगे बढ़ाते हुए अगर हम चले तो नया साल जिस कैलेंडर को हम आज के समय मे फॉलो कर रहे है वो अमेरिका के नेपल्स के फिजिशियन एलॉयसिस लिलिअस न एक नया कैलेंडर पेश किया जिसके मुताबिक हर साल 1 जनवरी को ही नया साल मनाया जाता है जो आज भी हम इसे फॉलो कर रहे है।
भारत मे नया साल कब-कब मनाया जाता है
भारत मे नया साल अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तारीख और महीने में बड़े ही धूम धाम से मनाते है जो कुछ इस प्रकार है जैसे अगर हम बात करे पंजाब की तो ये भाई लोग जो नया साल मानते है वो हर साल बैशाखी के रूप में 13 अप्रैल को मनाते है और इनका कैलेंडर जो है वो नानकशाही कैलेंडर है, जैन धर्म के लोग नया साल दीपावली के अगले दिन मानते है।
इसमे हम आप को कुछ नया नही बता रहे और नाही कुछ भी इसमे बड़ा चढ़ा कर एक अलग कहानी जोड़ सकते है किउंकि पूरी दुनिया इसे ही फॉलो कर रही जो एक जनवरी को नया साल मनाते है, अगर आप इससे जुड़े हुए कोई भी सवाल कही भी सर्च करेगे तो आप को यही मिलेगा।
Happy New Year Shayari hindi
1. Happy New Year 2022
ये साल अच्छा ना बिता लेकिन,
मैं परेसान भी नही हूँ,
हालातो से हार जाऊँ मैं,
वह इन्सान नही हूँ,
नये साल की आप को बधाई हो।।
2. Happy New Year Shayari in Hindi
हम आप के दिल मे रहते है आप के सारे दर्द भी सहते है,
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आप को,
इस लिए सबसे पहले हम आप को हैप्पी न्यू ईयर विश करते है।।
3. Happy New Year
रात का चाँद सलाम करे आप को,
परियो की आवाज आदाब करे आप को,
सारी दुनिया की खुशी रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के पल में खुश रखे आप को।।
4. नये साल की शायरी
जब से ये नया साल आया है,
जुबा पर एक बार फिर से तेरा नाम आया है,
छुपते-छुपाते मिलना ही होता है,
ये मोहब्बत ने कैसा मुकाम लाया है।।
5. New Year Wishes in Hindi
ये SMS नही एक प्यार भरा पन्न है,
आप को नया साल मुबारक हो ये हमारी तमन्ना है।।
6. New year shayari in hindi
हँसते रहा करो दोस्तो किउंकि चिंता करने के लिए,
बुढ़ापा तो आयेगा ही।।
7. New year shayari
जो बोलते है हमे की,
चाय क्या करेगी,
अरे जनाब इश्क करके दिखिए,
साला हर घूँट में चढ़ेगी।।
8. Happy New Year Shayari in Hindi
जब नये मिल जाते है ना,
तब पुराने बोझ लगते है।।
9. Happy New Year Shayari Hindi Love
समंदर में पलने वाले सैलाब,
कभी झरने के मुँह नही लगा करते।।
10. Happy New Year Shayari in English
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिस किसे है,
साला जिद तो उसकी है,
जो मुकद्दर में लिखा ही नही है।।
11. Poetry New Year Shayari
मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दुसरो के दिलो में जिंदा रहना सिख लो,
ये कफन, ये जनाजे, ये कब्र, सिर्फ बाते है मेरे दोस्त,
वरना मर तो इन्सान तभी जाता है,
जब याद करने वाला कोई न होता है।।
12. Attitude New Year Shayari
अकड़ और घमंड एक मानसिक बीमारी है,
जिसका इलाज सिर्फ कुदरत और वक्त ही करता है।।
13. Love Shayari in Hindi
सुकून ढूंढोगे तो,
खुद में ही मिलेगा,
अगर दुसरो में ढूंढोगे तो,
उलझनें ही मिलेगी।।
14. Happy New Year Shayari in Hindi
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए,
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।।
15. Happy New Year Shayari
काश तुम्हें मेरी जरूरत हो मेरी तरह,
और मैं तुम्हे नज़र अंदाज़ करू तुम्हारी तरह।।
16. Happy New Year Shayari
जिंदगी का एक और साल पूरा हुआ,
कही खुशियां थी तो कही गम साथ हुआ।।
17. Happy New Year Shayari in Hindi
किसी को हंसाया तो किसी को रुलाया,
तो कभी मैं भी इन सब से रूबरू हुआ।।
18. Happy New Year Shayari
कितना खुश नसीब हूँ मैं,
कुछ पुराने चेहरे साथ रहे,
तो कुछ नये चेहरे का दीदार हुआ।।
19. Best Shayari in Hindi
कोई हार गया कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।।
20. Happy New Year Shayari
एक साल गया एक साल नया है आने को,
पर वक्त का गुलाम अब भी होश नही दीवाने को।।
Conclusion
इसमे हमने ये बताया है कि हैप्पी न्यू ईयर क्यो मनाया जाता है, आखिर नया साल मनाने वाले लोग 1 जनवरी को ही क्यों मानते है, नये साल की शुरुआत कब और कैसे हुई, हम कौन से कैलेंडर को फॉलो कर रहे है ऐसी कई सारी जानकारी है जो हमने एक-एक करके पूरे डिटेल के साथ लिखा है, इसमे हमने कुछ नये साल पे शायरी भी लिखी है फ़ोटो के साथ, हम उमीद करते है कि आप को हमारा ये artical बहोत पसंद आया होगा।
0 Comments