Merry Christmas Day Story in Hindi-Merry Christmas day Success Story in Hindi-Merry Christmas Day Free images

Merry Christmas Day हर वर्ष साल के आखिरी महीने में 25 दिसंबर को बड़े ही धूम-धाम से मनाया है, इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च में जाकर अपने लिए प्रे करते है, इस Festival को "यीशु मसीह" के जन्म दिन के उपहार में पूरी दुनिया में लोग मनाते है, और भी इससे जुड़ी हुई जानकारी है जो हमने नीचे बता रखा है आप पड़ सकते है।

Merry Christmas Day 2021

क्रिसमस (Christmas) का तैवहार हर वर्स साल के आखिरी महीने में 25 दिसंबर को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, कहने के लिए तो ये तैवहार सिर्फ ईसाई धर्म के लोगो का ही है पर इनके साथ-साथ कई सारे ऐसे भी धर्म है जो उतने ही उत्साह के साथ मानते है पर अगर हम सिर्फ ईसाई लोगो की बात करे तो वो लोग इस धर्म को कुछ इस तरह मानते है जैसे- ईसाई के सबसे पवित्र अस्थान कहे जाने वाले चर्च में जाकर ये लोग इस दिन बड़े ही खुसी के साथ केक काटते है, कैंडल जलाते है, क्रिसमस (Christmas) ट्री को सजाते है, तरह-तरह की पार्टी करते है, रंग बिरंग के खाने बना-बना कर अपने और अपने दोस्तों के साथ मिल जुलकर खाते है, और चर्च के अंदर अपने लिए दुआ भी करते है जो वाकई में बहोत ही खुबशुरत पल होता है।

Merry Christmas Day Story in Hindi-Merry Christmas day Success Story in Hindi-Merry Christmas Day Free images

इस तैवहार को लोगो का बेसब्री से इंतजार रहता है कि कब आये खैर जब ये पल साल के आखिरी महीने में आ जाता है और बस जब कुछ ही दिन बचे रहते है तो लोग इसकी तैयारी करना शुरू कर देते है जो हर तरफ दुखाई देने लगता है।


Happy Christmas 2021 Free Images

1. Merry Christmas Day 2021

Merry Christmas Day Story in Hindi-Merry Christmas day Success Story in Hindi-Merry Christmas Day Free images
Merry Christmas Day 2021

2. Merry Christmas 

Merry Christmas Day Story in Hindi-Merry Christmas day Success Story in Hindi-Merry Christmas Day Free images
Merry Christmas Day 2021

3. Merry Christmas Day 2021 Free Images 

Merry Christmas Day Story in Hindi-Merry Christmas day Success Story in Hindi-Merry Christmas Day Free images
Merry Christmas Day 2021

4. Free image Merry Christmas Day 

Merry Christmas Day Story in Hindi-Merry Christmas day Success Story in Hindi-Merry Christmas Day Free images
Merry Christmas Day 2021

5. Merry Christmas Day 2021

Merry Christmas Day Story in Hindi-Merry Christmas day Success Story in Hindi-Merry Christmas Day Free images
Merry Christmas Day 2021

6. Merry Christmas Day 

Merry Christmas Day Story in Hindi-Merry Christmas day Success Story in Hindi-Merry Christmas Day Free images
Merry Christmas Day 2021


क्रिसमस (Christmas) का दिन किउ मनाया जाता है?

अब हम आप को ये बताने जा रहे है कि आखिर जो आप हर जगह या किसी न किसी से सुना होगा या पड़े होंगे कि आखिर क्रिसमस (Christmas) का तैवहार किउ मनाया जाता है इसके पीछे की कहानी क्या है तो इसी को लेकर हम बात करने जा रहे है।


ये सब जानते है कि क्रिसमस (Christmas) का तैवहार ईसाई धर्म के लोग मानते है वो भी हर साल साल के आखिरी महीने में 25 दिसंबर को, दरसल इनका ये मानना है कि इस दिन "यीशु मसीह" का जन्म हुआ था और ये लोग इसी चीज को मानते हुए 25 दिसंबर को एक तैवहार क रूप में बड़े धूम धाम से मनाते है, इनके कहानियों के अनुसार  "यीशु मसीह" ने मरियम के घर जन्म लिया था ऐसा वो अपने ख्वाब मे देखी थी।


अब जरा गौर करने की बात ये है कि मरियम ने पहले से ही ये ख्वाब में देख लिया था कि मुझे आने वाले महीने में 25 दिसंबर को मेरी एक सन्तान पैदा होगी जो  "यीशु मसीह" होंगे और ये सच भी हुआ, अल्लाह की ऐसी करिश्माई हुई कि इसी दिन मरियम ने एक पुत्र को जन्म दिया, मान्यता के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि  "यीशु मसीह" ने ही ईसाई धर्म को बनाया है और ये धर्म सबसे अच्छा है ऐसा इनका मानना है खैर जो भी हो पर इनके हिसाब से सच्चाई यही है जो आप अभी पड रहे है।


क्रिसमस (Christmas) का महत्व

ईसाई धर्म अनुसार आज से तकरीबन कई साल पहले मतलब 360 ईसवी के करीब "रोम" में एक चर्च के अंदर "यीशु मसीह" का पहली बार जन्म दिन मनाया गया था पर आज भी इसी तारीख को लेकर लोगो मे बहस जारी है।


पर ये बात सायद ही लोग जानते होंगे कि क्रिसमस (Christmas) डे को साल 1836 में अमेरिका ने पहली बार 25 दिसंबर को घोषित किया और इसी दिन से इसी तारीख को बड़े उत्साह के साथ मनाया भी जाने लगा।


Merry क्रिसमस (Christmas) 2021

ये तो सब जानते है कि क्रिसमस (Christmas) डे का इनतेजार केवल जवान या बूढे नही बल्कि इन सब से ज्येदा बच्चे करते है किउंकि उनके मन मे ये बना होता है कि क्रिसमस (Christmas) के दिन सैंटा क्लॉज आकर उनको रंग बिरंग के गिफ्ट देगे तो इसी वजह से उनको ये खुशी होती है, हमने ऊपर क्रिसमस (Christmas) के बारे में सब कुछ बता दिया है पर आप ने कभी क्या ये बात नोटिस की है कि इस दिन आखिर Marry क्रिसमस (Christmas) किउ बोला जाता है ये भी तो बोला जा सकता है कि Happpy क्रिसमस (Christmas) डे।


ये आप ने कभी न कभी जरूर से नोटिस किया होगा, जैसे हैप्पी दीवाली बोला जाता है, हैप्पी होली बोला जाता है, हैप्पी न्यू ईयर बोला जाता है तो आखिर ये ही किउ Marry क्रिसमस (Christmas) Day बोला जाता है, तो जानते है इसके बारे थोड़ा डिपली में।


Merry का क्या अर्थ है?

Marry का मतलब होता है आंनदित जिसे आप आसान भासा में खुशी बोल सकते है, जबकि ये Marry दो चीजों से मिलकर बना है एक जर्मनिक और एक ओल्ड इंग्लिश से, पर आप घबडाए मत यहाँ Marry का मतलब और Happy का मतलब एकदम सेम होता है पर इसको दो तरह से बोला जाता है।


हैप्पी की जगह मैरी किउ बोलते है लोग?

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि दोनों की मीनिंग सेम है चाहे आप Happy बोले या फिर Marry बोले, पर ये बात भी एकदम सच है कि पहले इसको सभी लो Happy क्रिसमस (Christmas) Day ही बोलते थे पर बीच मे जब एक मशहूर इंग्लिश राइटर जिनका नाम "चालर्स डिकेंस" क्रिसमस (Christmas) के ऊपर एक किताब लिखी जो बहोत ही ज्येदा उस समय पापुलर हुई और उस किताब में राइटर ने Happy की जगह सबसे ज्येदा Marry का इस्तेमाल करके लेख लिखा है और तभी से लोग इसका इस्तेमाक भी करने लगे, अब ऐसा भी नही है कि लोग Happy क्रिसमस (Christmas) नही बोलते, बोलते है पर उतना नही जितना कि Marry बोलते है, वैसे आप की क्या राय है इनसब में वो हमें जरूर से नीचे कमेंट करके बताये।


कहाँ से आया मैरी शब्द

Marry शब्द मात्र एक ऐसा शब्द है जो इसके अलावा किसी भी फेस्टिवल में नही बोला जाता है, Marry की शुरुआत 16 वी शताब्दी में हुई थी उस समय इंग्लिश भासा अभी शुरूआती अवस्था मे अभी चल रही थी पर ये शब्द धीरे-धीरे 18 वी और 19 वी शादी में सबसे ज्येदा प्रचलित हो गया।


Questions/Answers

Q:1. क्रिसमस (Christmas) डे कब मनाया जाता है? 

Ans: इस तैवहार को हर वर्ष साल के आखिरी महीने में 25 दिसंबर को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।

Q:2. क्रिसमस (Christmas) डे कौन से धर्म के लोग ज्येदा मानते है? 

Ans: इस तैवहार को सबसे ज्येदा ईसाई धर्म के लोग मानते है।

Q:3. क्रिसमस (Christmas)  डे किसकी याद में मनाया जाता है? 

Ans: इस तैवहार को ईसाई धर्म के लोग "यीशु मसीह" की याद में मनाते है, इनके जन्म दिन के खुशी में मनाया जाता है।


10+ Best Happy-Merry Christmas Day Shayari in Hindi 

1. Merry Christmas Day

मुबारक हो तुम्हे क्रिसमस डे सुहाना, 

बस इतनी सी गुजारिश इस खुशी में, 

बस भूल न जाना हमे।।


2. Happy Christmas Day

ना कार्ड भेज रहा हूँ, ना कोई फूल भेज रहा हूँ, 

सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको, 

क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।।


3. Merry Christmas Wishes

गुल को गुलशन मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक, 

आप को हमारी तरफ से, क्रिसमस डे मुबारक।।


4. Merry Christmas images 

क्रिसमस आया क्रिसमस आया, 

बच्चों का है मन ललचाया, 

सेंटाक्लॉज आयेंगे, 

नये खिलौने लायेंगे, 

लो सेंटाक्लॉज ने दी आवाज, 

एजी आओ, पेजी आओ, 

जानी आओ, जान आओ, 

किउंकि ये यीशु की यादो के है पल, 

आजाओ, आजाओ।।


5. Merry Christmas quotes 

लो आ गया जिसका था इनतेजार, 

अब सब मिलकर बोलो मेरे यार, 

दिसंबर ने लाया क्रिसमस का बाहर,

मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार।।


6. Merry Christmas gif 

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है,

और तारों ने आसमाँ को संजोया है,

लेकर तौफा अमन और प्यार का,

देखो स्वर्ग से सांता आया है।।


7. Merry Christmas 2021

इस क्रिसमस पर आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा रहे, और आपका भविष्य तारो की तरह चकमकता रहे।।


8. Merry Christmas vs Happy Christmas

एक नजर तुझे देख लेने से,

साला सारी दुनिया ही हसीन लगती है।।


9. Merry Christmas images 2021

उनका बस इतना सा किरदार है मेरे सीने में,

उनका दिल धड़कता है, मेरे सीने में।।


10. Merry Christmas Day

खामोश रहने की आदत है मेरी,

बस तुम इसे मेरा गुरुर मत समझना।।


(जो भी इस कहानी में क्रिसमस (Christmas) डे से जुड़ी हुई हमने जानकारी दी है वो हम आप को सुनी सिनाई या कही न कही से पढ़कर आप लोगो तक लेकर आये है, अगर आप इसको सही तरीके से अमल करना चाहते है या अच्छे से जानना चाहते है तो इससे जुड़े किसी ऐसे एक्सपर्ट से मिलिए जो वाकई में इस धर्म से रेलेटेड अच्छी खासी जानकारी रखता हो, अगर हम से कोई शब्द लिखने में किसी भी जगह गलती हुई होगी तो हम आप से मॉफी चाहते है, इस वेबसाइट से engineering Lecturer का बस ये कहना है कि लोगो तक अच्छी नॉलेज कम शब्द में पहुँचे जिसे लोग पड़कर कुछ सीखे)



Conclusion

इस artical में हमने क्रिसमस (Christmas) से जुड़ी हुई जानकारी दी है कि आप इसे पढ़कर ये जान सके कि आखिर इस तैवहार को किउ मनाया जाता है, ये कब से मनाया जाता है, किसकी खुशी में मनाया जाता है और कौन से धर्म के लोग किस दिन इसे मानते है, सारी जानकारी को हमने बड़े ही बखूबी से एक-एक करके लिखा है।

Post a Comment

0 Comments