इंजन किसे कहते है?
एक ऐसा ईंधन जो डिसल या पेट्रोल इंजन को केमिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में कन्वर्ट कर देता है तो उसे हम इंजन कहते है।
अगर हम इसको आसान भासा में बोले तो इंजन मशीन का वो पार्ट होता है जो आप की कार को आगे बढ़ने में मदत करता है उसे हम इंजन कहते है और ये सब एनर्जी पावर की वजह से होता है।
What is Engine in Hindi (इंजन क्या है)
गाड़ियों का जो Engine Fuel होता है वो heat energy को Mechanical Energy में Convert करता है।
Engine को Automobile का दिल भी कहा जाता है वो इस लिए किउंकि किसी भी गाड़ी का Engine उसका मेन पार्ट्स होता है जिसके बिना किसी भी गाड़ी का कोई भी मूल्य नही होता है दरसल Engine ही वो जान होता है जो Power को प्रोडूसड करता है और आप की गाड़ी धीरे-धीरे आप की स्पीड के आधार पर बढ़ती रहती है।
Types Of Engine (इंजन के प्रकार)
Engine मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है और दोनों का इस्तेमाल आज के समय मे बहोत ज्येदा किया जा रहा है।
Internal Combustion Engine
External Combustion Engine
Internal Combustion Engine
इसमे हम आप को सिर्फ मेन पार्ट्स के बारे में बतायेगे की आखिर Internal Combustion Engine कहते किसे है।
>> IC Engine को हम Internal Combustion Engine बोलते है।
>> Internal Combustion Engine आज के समय मे तकरीबन-तकरीबन हर गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है।
>> Internal Combustion Engine में हीट बहोत ही तेजी से उतपन्न होती है।
External Combustion Engine
इसमे थोड़ा अलग होता है Combustion और Fuel की बर्निंग Engine सिलिंडर के भीतर नही होती बल्कि Engine के बाहर होती है जिसे हम External Combustion Engine कहते है।
Types Of Use Engine (इंजन का इस्तेमाल कितने प्रकार से होता है)
1. Aircraft Engine
2. Automotive Engine
3. Locomotive Engine
4. Marine Engine
5. Stationary Engine
अब इसके बारे में थोड़ा बहोत जान लेते है कि आखिर इनका इस्तेमाल कहा होता है।
1. Air Craft Engines
इसके नाम से ही पता चलता है कि इसका इस्तेमाल air Craft में होता है जो बहोत ही ज्येदा पावर फूल होता है और सब Engine के मुकाबले में, कीउकी प्लेन को हवा में उड़ने के लिए कोई कम पावर की जरूरत नही होती।
2. Automotive Engines
इसके अंदर पेट्रोल और डीजल इंजन आते है जिससे आप की कार चलती है या आप ये कह सकते है कि वो सारी गाड़िया जो Automobile में आती है उसे हम Automotive Engines कहते है।
आप इसे भी पड़ सकते है:
. गाडी पे सफ़ेद Vs पीला नंबर प्लेट में क्या अंतर होता है_Vehicle Number Plate Colors
3. Locomotive Engines
Locomotive Engines उसे कहते है जो हमारी ट्रेन में लगे होते है उन इंजन को Locomotive Engines कहते है।
4. Marin Engines
इसका इस्तेमाल हम पानी मे चलने वाले छोटे बड़े जहाजो में करते है जो काफी बड़े-बड़े होते है जिसे हम Marin Engines कहते है।
5. Stationary Engines
इसको बहोत लोग जानते तो है पर Stationary Engines के नाम से नही जैसे वो Engines Generator हुआ Pump हुआ और जो Factory में Machines चलाई जाती है उसे हम Stationary Engines बोलते है।
ये बहोत छोटा होता है इसका इस्तेमाल छोटी-छोटी जगहों पर किया जाता है इसमें इतनी पावर नही होती।
डीजल इंजन के नुकसान
>> डीजल इंजन की कारे ज्येदातर महँगी होती है।
>> डीजल की कारे ज्येदातर नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्पादन करती है।
>> डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में ज्येदा आवाज करती है।
>> डीजल इंजन की स्पीड पेट्रोल इंजन की तुलना में बहोत कम होती है।
>> डीजल इंजन की गाड़ियां ज्येदा वजनिय होती है।
डीजल इंजन के फायदे
>> डीजल इंजन की एफिशिएंसी बहोत अच्छी होती है इस वजह से इसका इस्तेमाल हम बस, ट्रक और ट्रेनों में करते है, इसके पीछे ये लॉजिक लगाया जाता है कि इसकी ताकत और इंजन के मुकाबले बहोत ज्येदा हाई होती है।
>> डीजल इंजन की गाड़ियों को आप पेट्रोल इंजन की तुलना में सड़क के ऊपर ज्येदा दूरी तय कर सकते है।
>> डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में कम से कम (कार्बन मोनो ऑक्साईड, हाईड्रोजन और नाइट्रोजन ऑक्साईड) उत्सर्जित करता है।
>> डिजल इंजन पेट्रोल कार की तुलना में बहोत ही सस्ती मिलती है इस वजह से लोग डीजल इंजन ज्येदा लेना पसंद करते है पर इस समय 2021 मे ज्येदातर लोग पेट्रोल कार ही लेते है आराम की वजह से।
>> डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक टॉर्क पैदा करता है और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसकी ताकत।
>> डीजल और पेट्रोल गाड़ियों की उम्र को लेकर लोगो का ये कहना है कि डीजल इंजन पेट्रोल की तुलना में ज्येदा दिन तक चल सकता है पर ये सही साबित नही हो पाया है किउंकि वही कुछ लोगो का ये भी कहना है कि पेट्रोल डीजल की कारो की तुलना में ज्येदा दिन तक रह सकता है किउंकि पेट्रोल के सभी इंजन या इनकी गाड़िया बहोत हल्की होती है तो इस वजह से इनको सही साबित नही किया जा सका है वैसे आप की क्या राय है वो हमें नीचे जरूर से बताना।
>> डीजल इंजन में इतनी आसानी से आग नही लगती पेटोल के मुकाबले, किउंकि पेट्रोल का इंजन तेजी से आग को पकड़ता है पर ऐसा डीजल में नही होता है।
Conclusion (निष्कर्ष)
हमने इस आर्टिकल्स में ये बताया है कि Engines क्या होते है इसका इस्तेमाल कौन-कौन सी जगह पर होता है और Engines होते कितने प्रकार के है वो सारी इनफार्मेशन हमने इस Articales में दिया है जिसे आप Read कर सकते है।
यहाँ हम ऐसी ही नालेज वाली Automobile से Releted Post को डालते रहते है आप हमारी PlayList चेक कर सकते है।
0 Comments