सैमसंग की सफलता की कहानी |
जब कभी हमारे दिमाग मे सैमसंग का नाम आता है तो हम जान जाते है कि ये वो कंपनी है जो SmartPhone बनाती है जिसका आप सायद इस समय इस्तेमाल भी कर रहे होंगे।
आज के समय मे सैमसंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक में केवल Apple से ही पीछे है पर SmartPhone की दुनिया मे ये Apple को भी बहोत पीछे छोड़ दिया है।
सैमसंग का प्रोडक्ट
आप सायद ये सोच रहे होंगे कि सैमसंग केवल SmartPhone ही बना रहा है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है किउंकि सैमसंग Phone के अलावा Tv, Fan, वॉशिंग मशीन, फिरिज, इन्वेंटर, Ac और ऐसी बहोत छोटी-छोटी चीजो को भी बनाता है पर अगर मैं आप से कहूँ की सैमसंग ने इन सब के अलावा दुनिया की सबसे बड़ी इमारत "बुर्ज खलीफा" को भी इसी ने बनाया है तो ये गलत नही है जो सायद इस बात को बहोत कम लोग जानते है पर ये लोग अभी यही पर ही नही रुके बल्कि इसी ने ही "Petronas Tower" को भी बनवाया है।
सैमसंग एक से बढ़कर एक पानी वाली शिप भी बनाती है जिसे देखकर बड़े से बड़े लोग देखकर हैरान हो जाए इन सब के अलावा सैमसंग "साउथ कोरिया" के मिलिट्री के लिए टैंक भी बनाती है जो काफी कमाल की होती है।
कभी सैमसंग अपने शुरुआती दिनों में तेल, शक्कर, मछली बेचा करती थी वो आज के समय मे 80 से ज्येदा प्रोडक्ट को खुद मैनुफैक्चरिंग करके दुनिया भर में सेल कर रही है।
सैमसंग कंपनी की शुरुआत
सैमसंग एक साउथ कोरियन कंपनी है जिसको 1 मार्च 1938 में पहली बार मार्किट में लाया गया था और इस कंपनी को शुरुआत करने वाले "Lee Byung-Chul" थे, जिनका जन्म साउथ कोरिया के Uiryeong में 12 फेबूरी 1910 को हुआ, और जब ये कंपनी बनी तब इसमे मात्र 40 लोग ही काम कर रहे थे पर धीरे-धीरे वक्त के साथ-साथ ये कंपनी अपने अंदर बदलाव करती गई और एक-एक चीज को जोड़ते हुए आगे बढ़ी और सफलता भी उसी हिसाब से ये पाती चली गई।
आप इसे भी पड़े:
वनप्लस सफलता की कहानी- Oneplus Success Story In Hindi
जैसा कि अभी हमने ऊपर बताया है कि सैमसंग फ़ोन की कंपनी अपने शुरुआती दिनों में मछली, फल, शब्जी जैसी चीजों को बेचा करती थी और यही कंपनी 80 साल बाद आप देख ही रहे है कि कहाँ है।
भारत मे सैमसंग कब आई
सैमसंग का सफर भारत के लिए थोड़ा कठिन था इसकी सबसे बड़ी वजह Nokia थी जो भारतीय के दिल और दिमाग में सबसे सस्ती, सबसे टिकाऊ का जोरो सोरो से प्रचार कर रही थी और ऐसा भी नही था कि ये भारत मे केवल बस नाम था बल्कि ये एक ब्रांड बन चुका था इस वजह से सैमसंग को भारत मे थोड़ा मुश्किल हो रही थी।
सैमसंग की सफलता की कहानी |
सैमसंग ने अपनी पहली SmartPhone भारत मे साल 2004 में लाया पर कुछ ज्येदा प्रभाव भारतीय वालो पर नही पड़ा पर तबतक सैमसंग ने भारत मे थोड़ी बहोत जगह बना लिया था।
सैमसंग भारत मे तब चमकी जब इसने अपनी Galaxy S को साल 2009 में लॉंच किया और इस फ़ोन ने केवल भारत मे ही नही धूम मचाया बल्कि पूरी दुनिया मे इस फ़ोन का नाम लोगो के दिलो पर छा गया था और इसी साल इस कंपनी ने पूरी दुनिया में सबसे ज्येदा फ़ोन सेल करने वाली कंपनी बनी।
सैमसंग कंपनी के फ़ोन तब और लोगो के दिलो में बसने लगा जब इसने साल 2011 में Samsung Galaxy Note Phone को लॉंच किया और तभी से इस कंपनी के फ़ोन लोगो को अपनी तरफ खीचना शुरू कर दिया किउंकि तबतक इस कंपनी के फ़ोन लोगो ने भारी मात्रा में लेना शुरू कर दिया था।
आज के समय मे सैमसंग केवल iphone से पीछे है वो भी इलेक्ट्रॉनिक के मामले में पर SmartPhone के मामले ये इसको भी पीछे छोड़ रखा है, जब ये कंपनी पहली बार कोरिया में आई थी तब इसमे केवल 40 लोग ही काम कर रहे थे पर आज के समय मे इस कंपनी में तकरीबन 3 लाख 30 हजार से भी ज्येदा लोग काम कर रहे है अरे भाई Google, Yahoo, Apple जैसी बड़ी कंपनियों के अंदर जितने लोग मिलकर काम कर रहे है उससे भी ज्येदा ये आंकड़े है और आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
(Samsung) सैमसंग का इलेक्ट्रॉनिक सफर
शुरुआत में सैमसंग छोटे-छोटे प्रोडक्ट बनाता था पर इसने साल 1969 में पूरे 31 साल बाद इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया मे अपना पहला कदम रखा और इसका जो पहला प्रोडक्ट था वो "Black and White Television Set रहा जिसका नाम इन्होंने P-3202 रखा जिसे साल 1970 में पहली बार लांच किया गया और ऐसा भी नही था कि इसने केवल यही प्रोडक्ट बनाया बल्कि 1970 से लेकर अभीतक इस कंपनी ने तमाम चीजे बनाई है और लगातार बना रही है जैसे कलर Tv, SmartPhone, Ac, कूलर, VCR, कैमरा जैसी बड़ी चीजे और सफल भी होती चली गई।
सैमसंग की असफलता
ऐसा भी नही है की इस कंपनी को केवल सक्सेस मिली बल्कि इसका बुरा वक्त Telecommunication में तब पड़ा जब इसने साल 1986 में अपना पहला फ़ोन SC-100 को लॉंच किया पर ये फ़ोन उस समय मार्किट में बहोत बुरी तरह से पीटा पर इसने हार नही मानी और दो साल के बाद साल 1988 में सैमसंग ने अपना दूसरा फ़ोन लॉंच किया जिसका नाम इन्होंने SH-100 रखा इससे इस कंपनी को काफी उमीद थी पर इत्तेफाक से इनका ये फ़ोन भी बुरी तरह से मार्किट में असफल रहा।
सैमसंग का पूरे मार्किट में असफल होने का सबसे बड़ा कारण मालुक क्या था उस समय का Motorola का बेहतरीन से बेहतरीन फ़ोन का इनसे पहले ही दबदबा रहना किउंकि उस समय जो फ़ोन राज कर रहा था वो Motorola का हुआ करता था जिसको इतनी आसानी से हरा पाना बहोत मुश्किल था।
सैमसंग का पहला सफल फ़ोन
सैमसंग का फ़ोन जब साल 1986 से लेकर साल 1990 तक लगातार अपनी तरफ से अच्छी फ़ोन मार्किट में लाने के बावजूद भी नही चल पा रहा था तब सैमसंग के CEO ने अपने 200 कर्मचारियों को अचानक बुलाकर उनसे बात चीत की और अच्छे फ़ोन को बनाने के लिए ये कहा कि हमे एक साल के अंदर किसी भी तरह से एक ऐसा फ़ोन लाना है जो चले और ठीक एक साल बाद सैमसंग ने अपनी एक और फ़ोन साल 1993 में लाया जिसका नाम SH-700 रखा था और इस फ़ोन को मार्किट में खूब पसंद किया गया।
सैमसंग के SEO काफी स्ट्रीक थे इस वजह से इन्होंने उन सारी फ़ोन को जिसमे उनको थोड़ी बहोत कमी नजर आ रही उनको अपने सारे कर्मचारियों के सामने जला दिया जिससे सैमसंग अपने कर्मचारियों तक ये संदेश देना चाहता था कि हम लापरवाही बिल्कुल भी नही पसंद करेंगे और आगे से धेयान रखना।
Questions/Answers
Q:1. सैमसंग कहाँ की कंपनी है?
Ans: सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है आज के समय मे अबसे सफल में से एक है।
Q:2. सैमसंग की शुरुआत कब हुई?
Ans: इस कंपनी की शुरुआत 1 मार्च 1938 में साउथ कोरिया की मार्किट से शुरू हुआ था।
Q:3. सैमसंग के फाउंडर कौन है?
Ans: इस कंपनी के Founder "Lee Byung-Chul" है जिन्होंने इस कंपनी की नींव रखी थी।
Q:4. सैमसंग की पहली फ़ोन कौन सी थी?
Ans: इस कंपनी का पहला फ़ोन SC-100 रहा था जिसे साल 1986 में लांच किया गया था पर बदकिस्मती से ये फ़ोन चला नही।
Q:5. सैमसंग का पहला सफल फ़ोन कौन सा रहा?
Ans: इस कंपनी का पहला सफल फ़ोन साल 1993 में SH-700 रहा था।
Q:6. सैमसंग आज के समय मे कितने प्रोडक्ट बना रहा है?
Ans: आज के समय मे ये कंपनी 80 से भी ज्येदा प्रोडक्ट को बना रही है।
Q:7. बुर्ज खलीफा किसने बनवाई है?
Ans: दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के नाम से पूरी दुमिया में फेमस इस इमारत को भी सैमसंग ने ही बनाया है।
Conclusion
इसमे हमने सैमसंग की सफलता की कहानी | Samsung Success Story Hindi में इनकी तमाम चीजो को एक-एक करके बड़े ही बखूबी से बताया है जैसे कि ये कंपनी कब बनी, ये कहा कि कंपनी है, इसमे कितने लोग काम कर रहे है, ये असफल कहा पर हुई etc वैसे आप को ये कंपनी कैसी लगी वो हमें नीचे जरूर से कमेंट करके बताये।
0 Comments