टेस्ला कंपनी की सफलता क्या है? | Tesla Success Story hindi

टेस्ला कंपनी की सफलता क्या है? | Tesla Success Story hindi
Tesla Success Story Hindi


टेस्ला कंपनी की शुरुआत कब हुई?

टेस्ला कंपनी दुनिया के महान रिसर्चर और एलक्ट्रिकल इंजीनियर सर Nikola Tesla के नाम पर पहली बार दो लोगो ने मिलकर इसकी अस्थापना साल 2003 में की थी जिनका नाम Martin Eberhard and Marc Tarpenning था, बहोत सारे लोग ये जानते है कि टेस्ला कंपनी की शुरुआत Elon Musk ने की है पर ऐसा बिल्कुल भी नही वो तो साल 2008 में टेस्ला कंपनी के CEO बने जिनके सोचने का नजरिया और काम करने के तरीके की वजह से टेस्ला आज के समय मे यहाँ तक पहुँची है।


Elon Musk टेस्ला कंपनी के असली मालिक नही थे पर कंपनी का ज्येदा शेयर इनके पास होने की वजह से इनको साल 2008 में CEO बनाया गया और तभी से ये इसपर जोरो से काम भी करने लगे जिसका नतीजा आप देख ही रहे है।


टेस्ला कंपनी कहाँ की है?

टेस्ला कंपनी एक विदेशी है जिसे अमेरिका के कैलिफोर्निया में पहली बार अस्थापित किया गया था, इस कंपनी को आज के समय मे पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कार बनाने की वजह से जानती है पर आज के समय मे ये केवल कार ही नही बनाती हल्की बैटरी, इन्वेंटर, सोलर पैनल जैसे कई सारे प्रोडक्ट भी बनाने के लिए जानी जाती है वैसे आप की क्या राय है इस कंपनी के बारे में वो हमें जरूर बताये।


टेस्ला कंपनी के मालिक कौन है?

टेस्ला कंपनी के मालिक, CEO और प्रोडक्ट मैनेजर Elon Musk ही है बात साल 2004 की है जब Elon Musk ने टेस्ला को Chairman के रूप में जोइनिंग किया इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि केवल एक मात्र ऐसे सक्स थे जिनके पास सबसे ज्येदा इसका शेयर था फिर साल 2008 में ये टेस्ला के CEO बने और तब से लेकर अभी तक इस कंपनी के के CEO यही बने हुए है जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि इस कंपनी के मालिक पहले Elon नही थे पर टेस्ला का करीब 20% शेयर होने की वजह से ये कंपनी के मालिक बने।


Read More:

सैमसंग की सफलता की कहानी | Samsung Success Story Hindi


टेस्ला आज के समय मे पूरी दुनिया मे इलेक्ट्रिक कार, सेल्फ ड्राइव कार बनाने की वजह से पूरी दुनिया में जानी जाती है।


Elon Musk कौन है?

Elon Musk का जन्म 28 जून 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था इनके पिता एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे जबाकी इनके माता का नाम मे मस्क था इनकी सुरुआति पढाई लिखाई इनके पिता के साथ अफ्रीका में ही हुई।


हम इनके बारे में पूरी डिटेल नही बताने वाले बस इनका नाम आने की वजह से थोड़ा बहोत बता दिया है वैसे हम जल्द ही इनके ऊपर पूरा एक लेख लिखने वाले है।


Elon Musk के पास तीन देशों की नागरिकता है?

ये सच है इस समय Elon Musk के पास तीन देशों की नागरिकता है, पहली नागरिकता इनको अपने पहले देश साउथ अफ्रीका से मिली जब ये वहाँ पर साल 1971 में पैदा हुए, उसके बाद इनको दूसरी नागरिकता कनाडा से मिली साल 1989 में, और तीसरी सयुक्त राज्य अमेरिका से मिली है साल 2002 में।


टेस्ला का पूरा नाम क्या है?

जब ये कंपनी इतना ज्येदा फेमस है तो इसके बारे में ये भी जानना चाहिए कि आखिर टेस्ला का मतलब क्या है तो हम आप को बता दे कि इस कंपनी के मालिक Elon Musk ने बताया है कि हमारी कंपनी दो चीजो की वजह से जानी जाती है एक दुनिया के महान वैज्ञानिक निकोला टेस्ला है जिनके नाम पर हमने इस कंपनी का नाम रखा है और दूसरा टेस्ला का खुद सन्दर्भ टेस्ला कंपनी ही है खैर मुझे ये खुद दूसरा वाला नही समझ आया है अगर आप मे से जो हमारे इस लेख को पड़ रहे है वो हमें जरूर से इसका मतलब बताये।

टेस्ला कंपनी की सफलता क्या है? | Tesla Success Story hindi
Tesla Car 

टेस्ला को सबसे पहले टेस्ला मोटर्स के नाम से जाना था और आज ये केवल टेस्ला के नाम से जानी जाती है।


टेस्ला कंपनी भारत मे कब आयेगी?

Elon Musk बताते है कि भारत एक बड़ा देश है जहाँ टेस्ला का लेकर जाना बहोत ही अच्छा है पर अभी तक इन्होंने कही पर भी ये नही बता रखा है कि हम भारत मे टेस्ला कब लांच करेगे वैसे भी Elon Musk काफी बुद्धिमान है वो पहले भारत की मार्किट को एकदम करीब से समझेगे उसके बाद ही अपनी कंपनी को यहाँ पर लायेंगे।


राकेश झुनझुन वाला टेस्ला के शेयर किउ नही खरीदा?

जब कभी इन्वेस्टर का नाम हमारे दिमाग मे आता है तो कही न कही सबसे पहले हम वारेन बफेट के बारे में सोचते है जो दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर मेसे एक है पर अगर हम भारत मे किसी इन्वेस्टर का नाम लेते है या कोई बहोत ही ज्येदा नामी गिरामी है इस लाइन में तो वो है राकेश झुनझुनवाला जी।


Read More:

वनप्लस सफलता की कहानी- Oneplus Success Story In Hindi


अभी हाल ही में लोगो ने इनसे सवाल पुझा की आप आखिर टेस्ला पर किउ नही पैसे इन्वेस्ट करते तो उन्होंने बताया कि मैं ही नही बल्कि हर किसी को ये बताना चाहूंगा कि टेस्ला का शेयर ना लेने की सबसे बड़ी वजह ये है कि इसका बहोत ही ज्येदा महँगा होना और दूसरी बात मैं केवल भारतीय कंपनियों पर पैसा लगाता हूँ किउंकि मुझे इसके बारे में ज्येदा पकड़ है विदेशी कंपनियों पर मैं बहोत कम ही पैसा लगाता हूँ।


Questions/Answers

Q:1. टेस्ला की कार अमेरिका में कितने की है? 

Ans: आज के समय मे टेस्ला की कीमत अमेरिका में मॉडल एस, मॉडल एक्स और मॉडल 3 की कीमत करीब $35,000 - $124,000 के बीच मे है।

Q:2. टेस्ला कंपनी किस महान वैज्ञानिक के नाम पर है? 

Ans: इस कंपनी का नाम निकोला टेस्ला के नाम पर रखा गया है जो एक महान वैज्ञानिक रहे थे।

Q:3. टेस्ला कंपनी कहाँ की है? 

Ans: टेस्ला कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है।

Q:4. टेस्ला के मालिक कौन है? 

Ans: टेस्ला के मालिक और CEO Elon Musk है।

Q:5. एक दिन में सबसे ज्येदा पैसा कमाने का रिकर्ण है? 

Ans:Elon Musk एक दिन में सबसे ज्येदा पैसा कमाने का रिकार्ड रखते है, ये बात साल 2020 की है जब इन्होंने एक दिन में करीब 25.6 अरब डॉलर कमाया था अगर हम इसे भारतीय रुपयों में कहे तो इसकी कीमत 19.23 अरब होगी, और तभी से Elon Musk दुनिया की अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।


Conclusion

इसमे हमने टेस्ला कंपनी के बारे में बताया है की टेस्ला कंपनी की सफलता क्या है? Tesla Success Story hindi इस कंपनी की शुरुआत कब हुई और किसने की है, आज के समय मे इस कंपनी का क्या स्टेटस है और कौन मालिक है इत्तेयादी चीजो को हमने बता रखा जिसे आप पड़कर कुछ नया सिख सकते है।

Post a Comment

0 Comments