Milling Machine |
.Intro
:-आज की इस टॉपिक में हम ये जानने वाले है कि मिलिंग मशीन है क्या?
:-इसका इस्तेमाल क्यो और कैसे किया जाता है?
:-इस मशीन का इस्तेमाल करके हम क्या-क्या प्रोड्यूस कर सकते है और इस्से क्या फायदा होता है?
:-पूरी जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ, आज हम मिलिंग मशीन के बारे में सारी Information देने वाले है।
.Content
मिलिंग मशीन क्या है? (What is a Milling Machine)
मिलिंग मशीन एक 'वर्सटाइल मशीन' का टूल है जिसके अंदर कई सारे मल्टी कटर लगे हुए होते है जिसका इस्तेमाल हम किसी भी मटेरियल के वर्क पीस को रिमूव करने के लिए करते है।
इसका इस्तेमाल हम manufacturing industry में करते है इसकी सहायता से हमारा काम बोहोत ही फ़ास्ट और ज्येदा हो जाता है।
ये मशीने काफी भारी और Different-Different मटेरियल जैसे लकड़ी, स्टील इत्तेयादी चीजों को मिलाकर बनाई जाती है।
अगर हम इसे आसान भासा में बोले तो मिलिंग मशीन के ऊपर आप छोटे या बड़े कोई भी मटेरियल के पार्ट्स को बड़े ही सरलता पूर्वक रिमूव कर सकते है, दरसल इस मशीन के ऊपर वाले भाग में कटर लगा हुआ रहता है और कटर जैसे ही चलता है स्पीड के साथ तो उसके नीचे रखे मटेरियल को According To Requirements अपना काम करना शुरू कर देता है।
मिलिंग मशीन का इतिहास (Histry Of Milling Machine)
ते ये बात है साल 1816 की जब हर जगह लोग किसी भी काम को करने के लिए मशीनों से नही बल्कि हाथों का इस्तेमाल करते थे जिस्से वक़्त तो लगता ही था साथ मे वैसा काम नही हो पाता था जैसा कि हम सोचते थे और इसी चीज़ की कमी को पूरा करने के लिए लोग हाथों को छोड़ मशीनों की तरफ भागना शुरू किए।
आगे चलकर साल 1818 तक एक ऐसी मशीन का अविष्कार हुआ जीसे हम मिलिंग मशीन बोलते है और जिसने इस मशीन को बनाया उसका नान 'व्हिटनी' करके था जो संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले थे, इस मशीन के आने के बाद हमारा काम इतना आसान हो गया कि जितना कई लोग मिलकर किसी काम को करते थे उतना ये मशीन खुद अकेले ही कर देती थी।
वैसे इस मशीन का अविष्कार सबसे पहले राइफल्स के छोटे-छोटे भाग को बनाने के लिए किया गया था और धीरे-धीरे इसको अलग-अलग कामो में भी इस्तेमाल किया जाने लगा।
मिलिंग मशीन की कीमत
ये मशीन काफी भारी और बड़ी होती है जिसका इस्तेमाल हम कंपनी के अंदर किसी ऐसी जगह पर रख कर करते है जिसको इधर से उधर न करना पड़े, और रही इसकी कीमत की बात तो वो तकरीबन 20 लाख से शुरू होकर इसकी प्राइस 50 लाख तक मिलती है, वैसे ये मशीन कितने में और कैसी जरूरत आप को है उसी हिसाब से आप इसे ले सकते है।
मिलिंग मशीन का उपयोग (Use Of Milling Machine)
मिलिंग मशीन का उपयोग हम किसी मटेरियल के सरफेस को रिमूव करने के लिए करते है, इस मशीन के अंदर घूमने वाला एक चक्र बना होता है जो कई सारे Multi Edge का रहता है।
इस मशीन का इस्तेमाल करके हम अपनी फैक्ट्री के अंदर अपने प्रोडक्ट की प्रोडक्ट टिविटी को Increased कर सकते है।
इस मशीन से बनने वाला प्रोडक्ट बोहोत ही ज्येदा High Accuracy वाला होता है मतलब जितनी कि Required होती है उतनी ही हमको मिलती है।
इस मशीन के जरिये हम ऑटोमोबाइल पार्ट्स को बनाते है जैसे- गियर, गियर बॉक्स, कनेक्टिंग रॉड इत्तेयादी, मतलब जो फ्लैट सरफेस हो उसको हम इस मशीन के जरिये ऑपरेट करते है।
मिलिंग मशीन का ऑपरेशन (Milling Machine Opration)
मिलिंग मशीन के अंदर कई सारे ऑपरेशन होते है जो कुछ इस प्रकार से है।
Plan Milling Opration.
फ्लैट Milling Opration.
Face Milling Opration.
T-Slot Milling Opration.
Gear Milling Opration etc
इस Type के जितने भी ऑपरेशन होते है जो हमने अभी ऊपर आप को बताया है ये सारे के सारे मिलिंग ऑपरेशन के अंदर होते है।
मिलिंग मशीन के भाग
Milling Machine काफी बड़ी होती है और इस हिसाब से ये कई सारे Parts को मिलाकर बनाई जाती है जो कुछ इस प्रकार से है।
1.Base
ये नाम से ही पता चलता है कि ये मशीन का सबसे निचला भाग होता है जो काफी मजबूत होता है इसको Cast Iron से बनाया जाता है क्योंकि इसी के ऊपर मशीन का पूरा लोड रहता है।
2.Column
कालम जो है वो Base के ऊपर Vertically खड़ा रहता है जिसके अंदर का भाग Hollow होता है और इसी के अंदर मोटर, ड्राइविंग गियर जुड़े हुए होते है।
3.Knee
इसका काम होता है की वो Saddle और Table को Support करना ये एक तरह की Casting होती है जो Milling Machine के अंदर आती है।
4.Saddle
Saddle को जब आप मिलिंग मशीन के अंदर देखेंगे तो वो Table और Knee के बीच मे लगा हुआ होता है जो Intermediate Parts की तरह काम करता है।
Saddle का मेन काम होता है मिलिंग मशीन के अंदर जो Work-Piece होती है उसको मोशन प्रदान करना।
5.Table
इसका काम होता है कि वो Work Piece को एक जगह होल्ड करके रखे रहे तब जब मिलिंग मशीन के अंदर हम मटेरियल को डालते है।
इसके अंदर T Slot के कट बने हुए होते है वैसे इस Table को Cast Iron से बनाया जाता है जो काफी मजबूत होता है।
6.Spindle
ये मशीन का बोहोत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है इसका काम ये रहता है कि जो मशीन का टूल होता है उसको एक जगह फिक्स्ड किये रहता है ताकि टूल एक जगह से दूसरे जगह पर न हिले।
वैसे इसका कई सारा और भी काम होता है जैसे कि ये मिलिंग मशीन पर Moving का काम करता है जो Rotary Motion में Rotate करता है, इसमे एक होल होता है जिसमे हम टूल को जाम करते है।
7.Milling Head
ये नाम से ही पता चलता है कि ये क्या है दरसरल ये मशीन का सबसे ऊपरी वाला हिस्सा होता है जिसके अंदर इस मशीन के कई सारे पार्ट्स को इंकलुड करते है।
Questions/Answer
Que:-1. मिलिंग मशीन की खोज किसने की थी?
Ans: इस मशीन की खोज 'व्हिटनी' ने की थी।
Que:2. मिलिंग मशीन को किस देश के रहने वाले ने खोज की थी?
Ans: अमेरिका के रहने वाले एक सक्स ने की थी।
Que:3. मिलिंग मशीन के दो प्रकार क्या है?
Ans: Up Milling Machine and Down Milling Machine.
.Outro
तो इस लेक्चर में हमने ये जाना कि मिलिंग मशीन है क्या, ये कैसे काम करती है इन सारी चीज़ों को हमने एकदम डिटेल में बताया है, अगर आप ऐसी ही और जानकारी चाहते है तो हमे जरूर से Follow करे, आप का बहुमूल्य समय देने के लिए बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
0 Comments